Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पाली में किसानों ने किया हाइवे जाम, देर रात प्रशासनिक अधिकारियों और किसान नेताओं के बीच शुरू हुआ वार्ता का दौर

 
Rajasthan Breaking News: पाली में किसानों ने किया हाइवे जाम, देर रात प्रशासनिक अधिकारियों और किसान नेताओं के बीच शुरू हुआ वार्ता का दौर

पाली न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि पाली जिले में किसानों का महापड़ाव जारी है और हजारों की संख्या में किसान सांडेराव के निकट हाइवे पर जमा लगा कर बैठे है। किसानो की मांगो का  शुक्रवार देर शाम तक भी कोई नतीजा नहीं निकला है। ऐसे मे अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओपी बिश्नोई देर रात सांडेराव पहुंचे। जहा थाने में किसान प्रतिनिधियों के साथ रात करीब 2 बजे बाद भी बैठक चलती रही है। उम्मीद है इस बैठक का सकारात्मक नतीजा निकलेगा। फिलहाल वार्ता का दौर जारी है। 

गहलोत कुर्सी बचाने तो पायलट हथियाने को रहे तरस, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

बता दे कि जवाई बांध के पानी के बंटवारे के लिए आयोजित की जाने वाली बैठक इस बार 10 अक्टूबर को सुमेरपुर की जगह पाली में आयोजित की गई। जिसमें संभागीय आयुक्त ने 4010 एमसीएफटी पानी सिंचाई और 3000 एमसीएफटी पानी पेयजल के लिए रिर्जव किया था लेकिन उसके बाद भी किसान अपनी मांग पर अड़े रहे की बैठक सुमेरपुर या जवाई बांध पर हो। किसानों ने अपना महापड़ाव खत्म नहीं किया तो गुरुवार को सुमेरपुर में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओपी विश्नोई के नेतृत्व में किसान प्रतिधियों की बैठक हुई थी लेकिन वह भी बेनतीजा रही। ऐसे में अपने तय प्लान के तहत शुक्रवार सुबह 11 बजे किसान नेता जयेन्द्रसिंह गलथनी के नेतृत्व में सैकड़ों किसान सांडेराव में बाबा रामदेव मंदिर पहुंचे। यहां किसान नेताओं ने संबोधित किया। उसके बाद किसान मंदिर के निकट कच्चे रास्ते से होते हुए हाइवे पर पहुंच गए। एक तरफ का मार्ग महिलाओं ने तो दूसरी तरफ का मार्ग पुरुषों ने रोक दिया और जमकर नारेबाजी की है। 

प्रदेश के सियासी संकट का जल्द होगा समाधान, आज कर्नाटक में सीएम गहलोत करेंगे राहुल गांधी से मुलाकात

01


ऐसे में मौके पर तैनात प्रशासनिक अधिकारियों ने सांडेराव से होकर गुजरने वाले पुराने हाइवे से वाहनों को निकालना शुरू कर दिया। जिससे जाम जैसी स्थिति नहीं बनी। किसानों को अब तक सात घंटे से ज्यादा समय हो गया है। हाइवे पर जमे हुए लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला है।  किसानों का कहना है कि, पानी को लेकर हमेशा सुमेरपुर में बैठक हुई है। लेकिन इस बार प्रशासन ने पाली में बैठक को किया है। प्रशासन पर किसानों को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया है। नाराज किसानों ने आज सांडेराव में हाइवे जाम की चेतावनी दी थी और जिसके बाद हाइवे जाम कर प्रदर्शन किया गया है।