Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पाली में रामदेवरा जा रहें ट्रेक्टर-ट्रोली सवार श्रद्धालुओं को ट्रक ने मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत और 20 से अधिक गंभीर घायल

 
Rajasthan Breaking News: पाली में रामदेवरा जा रहें ट्रेक्टर-ट्रोली सवार श्रद्धालुओं को ट्रक ने मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत और 20 से अधिक गंभीर घायल

पाली न्यूज डेस्क। राजस्थान की इ सव्कत की बड़ी खबर पाली जिले से सामने आ रहीं है। पाली में एक भीषण सड़क हादसे की खबर आई है। जिसमें रामदेवरा आ रहें 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। गुजरात से रामदेवरा दर्शन कर आ रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रेलर ने टक्कर मार दी है। कल देर रात हुए इस सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढ़ा अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की है। इस घटना पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। 

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज बीजेपी का बड़ा विरोध प्रदर्शन, सीएम आवास का किया जायेंगा घेराव

01


सीएम अशोक गहलोत ने भी विधायक संयम लोढ़ा से फोन पर बात कर दुर्घटना की जानकारी ली है। इसके साथ ही उन्होंने इस हादसे पर गहरा दुख भी व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री को लोढ़ा ने घायलों को दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी दी है।  मृतक गुजरात के बनासकांठा जिले के निवासी थे। इनमें से अधिकतर कुकड़ी गांव के बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना के बाद सिरोही कलेक्टर डॉ. भंवर लाल व एसपी ममता गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। पाली कलेक्टर नमित मेहता और एसपी डॉ. गगनदीप सिंघला भी सुमेरपुर के लिए रवाना हो गए हैं। इस घटना पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त किया है।  उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान के पाली में हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है।  मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। 

02


सुमेरपुर के थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि एक ट्रैक्‍टर ट्रॉली व ट्रेलर की आपस में टक्‍कर हो गई।  उन्होंने कहा कि ट्रैक्‍टर ट्राली में श्रद्धालु सवार थे, जो रामदेवरा से पाली लौट रहे थे। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पालड़ी जोड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रॉले ने चपेट में ले  लिया। हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए।  हादसे में ट्रॉली में सवार लोग भी सड़क पर उछल गए। हादसे की सूचना पर सुमेरपुर शिवगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और  पुलिस ने घायलों को सुमेरपुर व शिवगंज सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया है।