Rajasthan Breaking News: पाली पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की अवैध शराब को किया जप्त
पाली न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर पाली जिले से सामने आ रहीं है। पाली जिले में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग ने आज दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस की टीम ने आज कार्यवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपए की शराब जप्त की है। पाली ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने एक करोड़ की शराब पकड़ी, तो वहीं आबकारी ने करीब 65 लाख रुपये की शराब पकड़ आरोपियों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आज पाली ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का ट्रेलर जब्त किया है। जिसमें करीब 1000 से अधिक अंग्रेजी शराब से भरे कार्टून थे। अवैध शराब की बाजार कीमत करीब 1 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। शराब से भरे ट्रेलर को पकड़वाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका कांस्टेबल रामनिवास जाट और जस्साराम कुमावत की रही है। वहीं, आबकारी थाना पुलिस ने भी शराब माफियों पर कार्रवाई करते 65 लाख की शराब जब्त की है।
सहायक आबकारी अधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में पनिहारी चौराहे पर नाकेबंदी के दौरान ट्रेलर को रुकवाकर जांच की, तो भारी मात्रा में शराब का जखीरा मिला है। जिसमें विभिन्न ब्रांड की करीब 733 शराब की पेटियां आबकारी अधिकारियों ने बरामद की है। इस शराब से भरे ट्रेलर को पकड़वाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आबकारी के सिपाही मनोज ढाका की रही है। वहीं पुलिस और आबकारी वाहन चालकों से पूछताछ कर रही है।