Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पाली में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पीडब्ल्यूडी एक्सएईन को 13 लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: पाली में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पीडब्ल्यूडी एक्सएईन को 13 लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

पाली न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर पाली जिले से सामने आ रहीं है। जहां पर राजस्थान पीडब्ल्यूडी के एनएचआई विंग के एक्सएईन यज्ञदत विदुआ को 13 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी के डीएसपी हरिशचंद्र के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पाली के पनिहारी चौहाराहे पर उयदपुर एसीबी ने इस घूसखोर एक्सएईन को गिरफ्तार किया है। फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

वसुधंरा राजे का आज करौली दौरा, कैला देवी के दर्शन कर शोक व्यक्त करने बैंसला के पैतृक गांव जाएंगी

01

उदयपुर एसीबी की टीम से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि पाली में राजस्थान पीडब्ल्यूडी एनएचएआई विंग के एक्सएईन यज्ञदत विदुआ के खिलाफ परिवादी ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने के बदले में में रिश्वत की मांग की गई है। इस पर उदयपुर एसीबी ने सत्यापन की कार्रवाई की और सत्यापन में रिश्वत की मांग करना सामने आया है। इस पर आज उदयपुर एसीबी की टीम ने डीएसपी हरिशचंद्र के नेतृत्व में ट्रेप का जाल बिछाया और परिवादी को 13 हजार रूपए की रिश्वत राशि लेकर एक्सएईन कार्यालय भेजा गया। ​परिवादी के द्वारा पैसे देने का इशारा करते ही एसीबी की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया।

चूरू में कीचड़ में मिली नवजात बच्ची के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, दुष्कर्म पीडिता ने दिया बच्ची को जन्म

02

एसीबी की टीम ने परिवादी के पास मौजूद लैपटॉप का भी जब्त किया है। साथ एक्सएईन यज्ञदत विदूआ के घर पर भी सर्च अभियान चला रखा है। आरोपी को एसीबी की टी गिरफ्तार कर उदयपुर एसीबी कार्यालय पहुंची चुकी है। जहां पर आरोपी से पूछताछ जारी है। फिलहाल एसीबी की टीम इस मामले में अग्रीम अनुसंधान में लगी हुई है। ऐसे में अभी बड़े खुलासे की संभावना बनी हुई है।