Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पाली जिले में दूषित पानी पीने से एक परिवार के 7 लोग बीमार, एक मासूम बच्चे के हुई मौत

 
Rajasthan Breaking News: पाली जिले में दूषित पानी पीने से एक परिवार के 7 लोग बीमार, एक मासूम बच्चे के हुई मौत

पाली न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर पाली जिले से सामने आई है। जहां पर दूषित पानी पीने से एक ही परिवार के 7 लोग बीमार हो गए है और एक मासूम बच्चें की मौत हो गई है। साथ ही 2 बच्चों की हालत नाजूक बनी हुई है। इन बच्चों को पाली जिले के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया है और पुलिस अब इस मामले की जांच करने में जुट गई है।

चुरु के सालासर बालाजी मंदिर के तोरण द्वार को तोड़ने पर बढ़ा मामला, बैकफुट पर आई गहलोत सरकार

01

राजस्थान के पाली जिले में जहरीला पानी पीने की सूचना मिलने पर जलदाय विभाग में हडकंप मच गया है। पाली जिले में सोजत उपखंड क्षेत्र के शिवपुरी थाना इलाके के मोड़ावास गांव में एक ही परिवार के 7 लोगों के दूषित पानी पीने का मामला सामने आया है। जहरीला पानी पीने से 3 बच्चों सहित परिवार के इन लोगों को जिले बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर इलाज के दौरान एक बच्चें की मौत हो गई है। बताया गया है की खेत पर रखे पानी के मटके से पानी पीने से एक ही परिवार के 7 लोग बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने सभी को जिले के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उनका इस समय इलाज चल रहा है।

तीन पैरालिंपिक मेडल जीतने वाले राजस्थान के जेवलिन स्टार देवेंद्र झाझड़िया को आज मिलेंगा पद्मभूषण अवार्ड

02

सूत्रों ने बताया है कि मोड़ा गांव के एक खेत में बिना सफाई किए मटके का पानी पीने से एक ही परिवार के साथ लोग बीमार हो गए है। जिसमें 2 बच्चों की हालात गंभीर बनी हुई है और एक बच्चे की मौत हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन अस्पताल पहुंचा और घटना की जानकारी ली है। फिलहाल इस वक्त दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।