Aapka Rajasthan

Pali विधायक ने सड़क व पालिका भवन के विस्तार का किया शिलान्यास, मामाजी मंदिर से बिजोवा तक बनेगी सड़क

 
Pali विधायक ने सड़क व पालिका भवन के विस्तार का किया शिलान्यास, मामाजी मंदिर से बिजोवा तक बनेगी सड़क

पाली न्यूज़ डेस्क,विधायक खुशवीर सिंह ने कहा कि विधायक की अनुशंसा पर राज्य सरकार नगर पालिका क्षेत्र के आसपास सड़कों का निर्माण करा रही है. गुरुवार को रानी नगर परिसर में पालिका भवन विस्तार व मामाजी मंदिर व देसूरी रोड पर सड़क का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया.

Jaipur में ठेले वालों के भेष में राजस्थान में घुसे रोहिंग्या और बांग्लोदशी, सरकार कराए नागरिकता की जांच-चतुर्वेदी

इस अवसर पर विधायक खुशवीर सिंह ने कहा कि विधायक की संस्तुति पर राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा के अनुसार प्रताप बाजार में सड़क निर्माण, मामाजी मंदिर से बिजोवा तक सड़क निर्माण स्वीकृत किया गया. इन सड़कों के बनने से यातायात सुगम होगा और कारोबार को गति मिलेगी।

इस मौके पर उन्होंने नरेगा कर्मियों से कहा कि राज्य सरकार आने वाले दिनों में महिलाओं को मुफ्त मोबाइल इंटरनेट सेवा मुहैया कराएगी. उन्होंने महिलाओं की मांग पर सर्दियों में नरेगा के समय में बदलाव के लिए पत्र लिखकर राज्य सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया।

Jaipur में RU में लाइब्रेरी की छत चढ़े ABVP कार्यकर्त्ता:बोले - CM के उद्घाटन के बाद भी छात्रों के लिए शुरू नहीं हुई लाइब्रेरी

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता रितेश गौड़ द्वारा ईओ दीन मोहम्मद ने नगर भवन का विस्तार कर सड़क निर्माण व पुल की जानकारी दी. नगर अध्यक्ष भरत राठौड़, खेतलाजी ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत सिंह बलराय, पार्षद मीठालाल बंजारा, मनीष मेहता, जोधाराम कुमावत, ललित सोनी, कपूराराम प्रजापत, सेतकी बाई, नर्मदा कंवर, सीता बंजारा, पूर्व पार्षद धर्मेंद्र जैन, मालाराम राठौड़, दीपाराम गर्ग, भरत जैन जोजावर भेराराम बंजारा, सुरेश आदिवाल, बाबू लाल जांगिड़, सज्जन सिंह, नारायण सिंह, कानाराम मेघवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व पूर्व पार्षद धर्मेंद्र जैन के नेतृत्व में मामाजी मंदिर में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।