Aapka Rajasthan

Pali में जन्मदिन पर मामा ने ड्रेस लाने के लिए रुपए दिए तो भांजा ले आया टॉय गेन, दोस्तों को दिखाने के चक्कर में टीचर ने पकड़ा, चार स्टूडेंट संस्पेड

 
Pali में जन्मदिन पर मामा ने ड्रेस लाने के लिए रुपए दिए तो भांजा ले आया टॉय गेन, दोस्तों को दिखाने के चक्कर में  टीचर ने पकड़ा, चार स्टूडेंट संस्पेड

पाली न्यूज़ डेस्क,जन्मदिन पर मामा ने ड्रेस लाने के पैसे दिए तो भतीजा खिलौना बंदूक लेकर आया। पापा की डांट के डर से बैग में डालकर स्कूल ले गया। दोस्तों को शो ऑफ करते वक्त एक टीचर ने पकड़ लिया। मामला प्राचार्य तक पहुंचा तो चार छात्रों को 7 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। पुलिस ने परिजनों को हिदायत देकर बच्चों को छोड़ दिया।

Rajasthan Politics: मेयर सौम्या गुर्जर पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, डीएलबी के नोटिस का कल करेंगी जवाब पेश

मामला पाली शहर के पुलिस लाइन के पास स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का है। बुधवार को शिक्षक को कक्षा 6वीं के एक छात्र के पास खिलौना बंदूक होने की जानकारी मिली। बच्चे के बैग की तलाशी के बाद तमंचा कब्जे में ले लिया। खिलौना बंदूक बिल्कुल असली बंदूक जैसी दिखती थी। शिक्षक ने इस बारे में प्राचार्य गजेंद्र दवे को बताया। इसके बाद बच्चे से पूछताछ की गई। बच्चे ने बताया कि 9वीं क्लास में पढ़ने वाले उसके दोस्त ने उसे बैग में रखने के लिए दिया था।

9वीं क्लास के छात्र ने बताया कि उसके जन्मदिन पर उसके मामा ने उसे ड्रेस लाने के लिए 1500 रुपए दिए थे। जब वह बाजार गया तो उसे एक खिलौना बंदूक पसंद आई। खेलने की इच्छा के कारण मैंने 1500 रुपये में एक खिलौना बंदूक खरीदी। पिता की डांट से बचने के लिए वह उसे एक बैग में डालकर स्कूल ले आया। दोस्तों को दिखाने पर बात टीचर तक पहुंच गई। छात्र ने कहा कि उसने बंदूक नहीं चुराई है।

Rajasthan Politics: सीएम गहलोत ने पायलट पर लगाए कई आरोप, कहा-हाई कमान सचिन पायलट को नहीं बना सकता राजस्थान का सीएम

स्कूल के प्राचार्य गजेंद्र दवे ने बताया कि मामले में चार छात्रों का नाम सामने आया है. चारों के परिजनों को स्कूल बुलाया गया और उन्हें बच्चों की गतिविधियों के बारे में बताया गया. अगर छात्र इस तरह की चीजें स्कूल में लाते हैं तो यहां का माहौल खराब होगा। खिलौना बंदूक कक्षा 9वीं के छात्र के परिजनों को सौंप दी गई। इस मामले में प्रिंसिपल ने चार छात्रों को स्कूल से 7 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है. मौके पर पुलिस भी बुलाई गई। पुलिस ने हिदायत देने के बाद परिजनों को छोड़ दिया।