Rajasthan Politics: मेयर सौम्या गुर्जर पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार, डीएलबी के नोटिस का कल करेंगी जवाब पेश
जयपुर न्यूज डेस्क। जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर पर अभी भी बर्खास्तगी की तलवार लटकी हुई है। राज्य सरकार ने मेयर सौम्या गुर्जर को जो जवाब पेश करने का समय दिया है, वह कल 25 नवंबर को पूरा होगा। ऐसे में मेयर सौम्या गुर्जर कल डीएलबी के नोटिस जवाब पेश करेंगी। इस जवाब के बाद ऐसा माना जा रहा है कि सरकार सौम्या पर एक्शन करके उन्हें दोबारा मेयर की कुर्सी से हटा सकती है। ऐसे में सरकार अगर सौम्या को दोबारा कुर्सी से हटाती है तो एक बार फिर से सरकार कार्यवाहक मेयर लगा सकती है। क्योंकि 10 नवंबर को जो उपचुनाव करवाए गए थे, उस पर हाइकोर्ट के आदेश का क्या असर रहा इसको लेकर निर्वाचन आयोग को आगे का फैसला करना है।
बीकानेर में मंदिर का पुजारी बना हैवान, 7 साल मासूम बच्ची का अपहरण कर किया दुष्कर्म का प्रयास
बता दे कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने सौम्या गुर्जर को 18 नवंबर तक जवाब पेश करने का समय दिया था। लेकिन इस बीच मेयर ने एक पत्र स्वायत्त शासन निदेशालय के डायरेक्टर को पेश करके उसमें एक महीने का समय मांगा था। तब मेयर ने सरकार के ही एक शपथ पत्र का हवाला दिया था। हालांकि मेयर के इस पत्र के बाद सरकार ने उन्हें 7 दिन का और अतिरिक्त समय दिया था। जो कल 25 नवंबर को पूरा होगा। ऐसे में मेयर सौम्या गुर्जर कल डीएलबी के नोटिस जवाब पेश करेंगी। इसलिए मेयर सौम्या गुर्जर के लिए कल का दिन बड़ा अहम साबित होगा।
टोंक के मालपुरा में भीषण सड़क हादसा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
स्वायत्त शासन निदेशालय में पूर्व विधि निदेशक रहे अशोक सिंह की माने तो अगर सरकार सौम्या गुर्जर को मेयर के पद से दोबारा बर्खास्त करती है तो उस स्थिति में निर्वाचन आयोग को दोबारा चुनाव करवाने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि 10 नवंबर को जो उपचुनाव हुए थे उन वोटों की काउंटिंग करवाकर आयोग मेयर के चुनाव का रिजल्ट जारी कर सकता है। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट ने जो आदेश रिटर्न में जारी किया है उसमें ये कहीं उल्लेख नहीं किया है कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया को रद्द किया जाता है।