Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजस्थान के नागौर में दिल्ली के श्रद्धा मर्डर की तरह हत्या, प्रेमी ने प्रेमिका शरीर के टुकड़े—टुकड़े कर जंगल में फेंका

 
Rajasthan Breaking News: राजस्थान के नागौर में दिल्ली के श्रद्धा मर्डर की तरह हत्या, प्रेमी ने प्रेमिका शरीर के टुकड़े—टुकड़े कर जंगल में फेंका

नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर नागौर जिले से सामने आई है। नागौर जिले में दिल्ली के श्रद्धा मर्डर जैसी हत्या का मामला सामने आया है। यह मामला नागौर जिले का है, जहां एक शादीशुदा प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को कटार से काट डाला और टुकड़ों को जंगल की झाड़ियों में फेंक दिया। महिला अपने प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आरोपी की निशानदेही पर महिला के शव के कुछ टुकड़े मिले हैं। फिलहाल महिला के शरीर के अन्य टुकड़ों की तलाश की जा रही है।

राजस्थान कांग्रेस के 27 ब्लॉक अध्यक्षों के नामों की घोषणा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने 5वीं लिस्ट की जारी

01

जानकारी के अनुसार 30 साल की गुड्‌डी श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के बालासर गांव की रहने वाली थी। उसके पिता मूलाराम ने बताया कि 22 जनवरी को सुबह 10 बजे गुड्‌डी घर से अपने ससुराल मूंडासर और बुटाटी धाम जाने की बात कहकर निकली थी। काफी देर बाद भी गुड्‌डी न तो ससुराल पहुंची और न वापस घर लौटी। मूलाराम ने गुड्‌डी के पति किसनाराम को फोन किया। उसने बताया कि गुड्‌डी यहां नहीं आई। गुड्‌डी के मोबाइल पर कॉल किया तो फोन बंद था। 24 जनवरी को मूलाराम ने श्रीबालाजी थाने में गुड्‌डी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि पुलिस ने महिला को खोजने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। जिससे इस प्रकार की घटना सामने आई है।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनियां ने बजट में अपनी मांगों का शामिल करने के लिए लिखा पत्र, 10 फरवरी को सीएम करेंगे बजट पेश

01

इस घटना की जानकारी तब सामने आई जब नागौर शहर के रीको एरिया में ओढ़नी-घाघरा, लंबे बाल, जूतियां, मोजे, पैर की हड्‌डी, जबड़ा, कटार मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने दावा किया कि ये गुड्‌डी के ही कपड़े हैं। इसके बाद श्रीबालाजी और नागौर पुलिस हरकत में आई। जांच में बालासर निवासी नेनूराम ने बताया कि उसने भदवासी स्टैंड पर डेरवा गांव के रहने वाले अनोपा राम के साथ गुड्‌डी को देखा था। वह उसके साथ बाइक पर थी और दोनों नागौर की तरफ निकले थे। जिसके बाद पुलिस ने अनोपा राम जाट को हिरासत में लिया। और दो दिन की पूछताछ में अनोपा राम ने बताया कि वह और गुड्‌डी दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और दोनों शादीशुदा थे। गुड्‌डी उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इससे परेशान होकर उसने बालवा रोड के पास केंद्रीय विद्यालय के पीछे झाड़ियों में कटार से गुड्‌डी का मर्डर कर दिया। शव के टुकड़े उसने वहीं झाड़ियों में फेंक दिए।

01

अनोपा राम की निशानदेही पर पुलिस ने नागौर के रीको एरिया से कपड़े, बॉडी के कुछ टुकड़े और कटार बरामद किए हैं। इस इलाके के 2 किमी के दायरे में तलाशी अभियान चलाया गया। परंतु, बॉडी के अन्य पाट्‌र्स नहीं मिले हैं। बॉडी पाट्‌र्स डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है। अनोपा राम ने गुड्‌डी का शव नागौर के डेरवा गांव के एक कुएं में होने की जानकारी दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरफ की टीम कुएं से पानी निकालकर सर्च में जुटी हुई है। शेष पाट्‌र्स की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।  स्नाइपर डॉग, एफएसएल टीम, एमओवी टीम, 3 थानों के एसएचओ, डिप्टी, एएसपी और लाइन का अतिरिक्त जाब्ता इस वक्त तलाशी अभियान में जुटा हुआ है।