Rajasthan Accident News: नागौर में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो कैंपर और ट्रेलर की भिड़ंत में 3 लोगों की दर्दनाक मौत
नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान के नागौर जिले से बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। नागौर जिले के भाकरोद सरहद पर यानी सोमवार देर रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में बोलेरो कैंपर में बैठे पांच में से तीन जनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो जने घायल हो गए है। एक को उपचार के लिए नागौर रेफर किया गया। सड़क हादसे में मरने वाले दो मुदियाड़ के रहने वाले थे वहीं एक गोवा गांव का रहने वाला था। सूचना के बाद खींवसर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को खींवसर की मोर्चरी में रखवाया। जहां आगे की कार्रवाई की गई है।
प्रोबेशनल आरपीएस कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि कल डेज रात सूचना मिली कि नेशनल हाईवे के भाकरोद सड़क मार्ग पर हादसा हुआ। हादसे में बोलेरो कैंपर में बैठे पांच में से तीन जनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो जने घायल हो गए है। एक को उपचार के लिए नागौर रेफर किया गया। सड़क हादसे में मरने वाले दो मुदियाड़ के रहने वाले थे वहीं एक गोवा गांव का रहने वाला था।जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को खींवसर की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
हादसे में दो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। यादव ने बताया कि हादसा ट्रेलर व बोलेरो कैंपर के बीच हुआ था। हादसे में मृतक मुंदियाड़ रहने वाले 40 साल के सुखराम लुहार पुत्र मांगीलाल, मुंदियाड़ के ही रहने वाले 20 साल के सुनील गिरी पुत्र मदनगिरी और गोवा गांव के रहने वाले 28 साल के नारायणराम लुहार पुत्र गुल्लाराम की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।हादसे में लक्षमणसिंह और मनीराम घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।