Aapka Rajasthan

Rajasthan Accident News: नागौर में दो ट्रेलरों की आमने-सामने की भिड़ंत, ट्रेलर में आग लगने से एक ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत

 
Rajasthan Accident News: नागौर में दो ट्रेलरों की आमने-सामने की भिड़ंत, ट्रेलर में आग लगने से एक ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत

नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान के नागौर जिले में दो ट्रेलरों के आमने-सामने की भिड़ंत की खबर सामने आई है। नागौर के सदर थाना इलाके के चिमरानी गांव के पास दो ट्रेलरों के बीच जबरदस्त टक्कर के बाद आग लग गई। आग में जलने से एक ड्राइवर की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में एक ड्राइवर की जिंदा जलने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

सीएम गहलोत आज फिर उदयपुर दौरे पर पहुंचे, सुखाड़िया विवि के प्राकृत भवन का किया शिलान्यास

01

मिली जानकारी के अनुसार नागौर के सदर थाना इलाके के चिमरानी गांव के पास दो ट्रेलरों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। आग में लुधियाना निवासी टोनी सिंह की जलने से मौत हो गई। वहीं, विक्की सिंह पुत्र टोनी सिंह गंभीर रूप से झुलस गया है। वहीं बंधडा निवासी माणक पुत्र भूराराम भी आग की चपेट में आया है। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने एंबुलेंस को सूचना दी। दोनों घायलों को नागौर की जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। जहां पर इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक टोनी सिंह के शव को नागौर के जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

कोटा में एक महिला सरकारी डॉक्टर ने की आत्महत्या, घर में फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश

01

नागौर पुलिस उप निरीक्षक के अनुसार आज सुबह फोन पर सूचना मिली की चिमरनी गांव के पास के पास ट्रेलरों के बीच टक्कर हुई है और आग लग गई। इसके बाद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान नागौर नगर परिषद की दमकल भी मौके पर पहुंच गई थी। हादसे में एक 55 वर्षीय युवक टोनी सिंह की जलने से मौत हो गई है। बाकी दोनों घायलों को नागौर के जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।