Aapka Rajasthan

Nagaur पैसेंजर्स की शिकायत पर विजिलेंस ने मंडोर एक्सप्रेस में शराबी TTE को पकड़ा

 
Nagaur पैसेंजर्स की शिकायत पर विजिलेंस ने मंडोर एक्सप्रेस में शराबी TTE को पकड़ा

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर दिल्ली से जोधपुर चलने वाली मंडोर एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात एक TTE शराब के नशे में यात्रियों से दुर्व्यवहार कर रहा था। यात्रियों ने उसके इस हंगामे को लेकर हेल्पलाइन नंबर 139 पर शिकायत की। इस पर एक्शन लेते हुए विजिलेंस टीम ट्रेन में पहुंची। मौके पर TTE शराब के नशे में धुत्त मिला। नशे में उसने विजिलेंस टीम से भी दुर्व्यवहार किया। इस पर विजिलेंस टीम ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद बुधवार तड़के सुबह उसे मकराना रेलवे स्टेशन पर RPF को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल मेड़ता रोड RPF इंस्पेक्टर जगमोहन लाल मामले की जांच कर रहे है। वहीं आरोपी TTE का मेडिकल कराया जा रहा है।

Nagaur भाजपा के 2 पूर्व विधायकों के धरने व सांसद के जयपुर कूच से बैकफुट पर आई सरकार, 5 गिरफ्तार

मेड़ता रोड RPF इंस्पेक्टर जगमोहन लाल ने बताया कि दिल्ली से जोधपुर चलने वाली मंडोर एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात TTE अनिल कुमार निवासी मेड़ता रोड मुख्यालय जोधपुर को पकड़कर विजिलेंस टीम ने मकराना रेलवे स्टेशन पर स्टाफ के सुपुर्द किया है। विजिलेंस को TTE अनिल कुमार के नशे की हालत में ड्यूटी पर होने व ट्रेन में यात्रियों से दुर्व्यवहार और हंगामा करने की शिकायत मिली थी। आरोपी TTE अनिल कुमार का मेडिकल करवाया जा रहा है और जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे सीनियर डीसीएम जितेंद्र मीणा ने बताया कि इस मामले को लेकर जांच कि जा रही है। फिलहाल उनके पास घटना से जुड़ी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। जैसे ही जांच रिपोर्ट उन्हें मिलेगी, आगे की कार्रवाई कर दी जाएगी।

Nagaur पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने मारपीट कर रुपए व सोने की चेन छीने, मामला दर्ज