Aapka Rajasthan

Nagaur पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने मारपीट कर रुपए व सोने की चेन छीने, मामला दर्ज

 
Nagaur पुरानी रंजिश को लेकर बदमाशों ने मारपीट कर रुपए व सोने की चेन छीने, मामला दर्ज

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर में रास्ता रोककर मारपीट कर रुपये छीनने का मामला जुसारिया निवासी देवरम पुत्र लिच्छमनराम जाट ने बताया कि रविवार की शाम 15 मई को वह घर जा रहा था. आरोपित ओमराम पुत्र रूघरम जाट निवासी दहिया की ढाणी, तेजाराम पुत्र भोलूराम, राकेश पुत्र दुलाराम, श्रवणराम उर्फ ​​नेमाराम आदि। उससे पुरानी दुश्मनी है। नतीजतन, आरोपी दो-तीन अन्य लोगों के साथ लाठी, बार, कुल्हाड़ी आदि लेकर आए और उनका रास्ता रोक लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी. आरोपी ने पीछे से आवेदक के सिर पर वार किया और उसकी जेब से 2200 रुपये और सोने की चेन छीन ली। इस दौरान प्रत्याशी घासीराम के बड़े भाई और पुत्र सोहन राम, पुत्र अर्जुनराम जाट निवास बडसू व उनके परिजन आए और उन्हें छुड़ाया। पिटाई से उसके सिर, होंठ और शरीर पर चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Nagaur पूर्व पालिका अध्यक्ष व तत्कालीन ईओ के विरुद्ध एसीबी में कराया मामला दर्ज