Aapka Rajasthan

Nagaur गाजू से राशन का सामान लेने कुचेरा आ रहे शिक्षक की बाइक सांड से टकराई, मौत

 
Nagaur गाजू से राशन का सामान लेने कुचेरा आ रहे शिक्षक की बाइक सांड से टकराई, मौत 

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर बुधवार को शहर के खजवाना रोड पर सरदार पटेल स्कूल के पास बाइक सवार एक शिक्षिका की आवारा सांड से टक्कर हो गई. बैल का सींग शिक्षक के हृदय में लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद एंबुलेंस 108 को यहां के सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नागौर रेफर कर दिया गया लेकिन जुंझाला के बाहरी इलाके में उसकी मौत हो गई, शिक्षिका का शव यहां के मुर्दाघर में रख दिया गया. पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंप दिया गया। हैड कांस्टेबल बेनीराम चांगल ने बताया कि गाजू निवासी हरिकिशन पुत्र पद्मदास घर का सामान लेने गाजू से गाजू आ रहा था तभी गाजू के सरदार पटेल स्कूल के पास सांड बाइक के सामने आ गया और बाइक सांड से टकरा गई और बैल का सींग घुस गया. हृदय मृतक के चाचा रामेश्वरदास की रिपोर्ट पर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Nagaur शादी नहीं करने पर युवती ने युवक व उसके परिवार को धमकाया, केस दर्ज