Nagaur शादी नहीं करने पर युवती ने युवक व उसके परिवार को धमकाया, केस दर्ज
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर युवक और उसके परिवार वालों को धमकाने और शादी नहीं करने पर पैसे मांगने का मामला सामने आया है. इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने जयपुर की एक युवती व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक शहर की व्यास कॉलोनी निवासी उदित पुत्र घनश्याम ने रिपोर्ट में बताया कि वह बी.टेक (सिविल इंजीनियरिंग) कर रहा है. वर्तमान में एक सरकारी बैंक में पीओ के रूप में कार्यरत हैं। 2015 में उसकी फेसबुक के जरिए जयपुर की एक लड़की से दोस्ती हुई, जो प्यार में बदल गई। उस वक्त लड़की ने कहा था कि वह शादी नहीं करेगी, लेकिन पता चला कि लड़की पहले से शादीशुदा है और उसका तलाक हो चुका है. अब युवती उस पर शादी के लिए दबाव बना रही है। इसके लिए उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है और पैसे की मांग की जा रही है। इसके चलते लड़की ने नींद की गोलियां भी ले ली हैं। आरोप है कि युवती नागौर आ रही है और सभी को जानकारी देकर जहर खाकर आत्महत्या करने की धमकी दे रही है.
