Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: हिस्ट्रीशीटर जयपाल मर्डर पर बवाल जारी, आज सतीश पूनिया हुए धरना शामिल

 
Rajasthan Breaking News: हिस्ट्रीशीटर जयपाल मर्डर पर बवाल जारी, आज सतीश पूनिया हुए धरना शामिल

नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि नागौर में हिस्ट्रीशीटर जयपाल मर्डर पर अब भी बवाल जारी है। नागौर में नावां तहसील के भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष जयपाल पूनिया की हत्या का मामला गर्माया हुआ है। इस हाई प्रोफ़ाइल घटनाक्रम की एफआईआर में सरकारी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज़ होने के बाद इस प्रकरण में सियासी उबाल भी आ गया है। हत्यारों को गिरफ्तार करने और परिजनों को न्याय दिलाने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में ना सिर्फ भाजपा, बल्कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है।आंदोलन में इस प्रकरण की सीबीआई जांच किए जाने की भी मांग उठ रही है।

जयपुर में 11 वर्ष की मासूम से शिक्षक ने की हैवानियत, ट्यूशन के लिए घर दिखाने के बहाने किया रेप

01

नावां में भाजपा नेता की मौत के बाद से न्याय की मांग को लेकर चल रहे धरने में भाजपा और आरएलपी पार्टी के नेताओं के पहुँचने का सिलसिला जारी है। आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक सांसद हनुमान बेनीवाल ने जहां रविवार को सभा स्थल पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाए, तो वहीं आज भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया भी सभास्थल पहुँच कर हत्यारों की मांग करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी, चूरू-हनुमानगढ़ में अधिकतम तापमान


सतीश पूनिया ने बताया है कि कांग्रेस के राज में प्रदेश में गुंडाराज चल रहा है। गहलोत जी के शासन में कोई भी सुरक्षित नहीं है, नागौर जिले के नावां में नमक व्यवसायी व भाजपा कार्यकर्ता जयपाल पूनिया जी की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं, मुख्यमंत्री जी से मांग है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो, पीड़ित परिवार को न्याय मिले और हत्याकांड की निष्पक्ष जांच हो।

01

वहीं, दूसरी तरफ भाजपा नेता की हत्या प्रकरण में नामजद रिपोर्ट दर्ज़ होने के बाद उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जयपाल पूनिया की दिन दहाड़े हत्या होना दुखद घटना है। उच्चाधिकारियों से बात करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई है। पीड़ित परिवार को न्याय मिले इसका समर्थन करता हूँ।