Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: नागौर के लांस नायक मुकेश कुमार को आज सैन्य सम्मान केे साथ दी अंतिम विदाई, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा भारी जन सैलाब

 
Rajasthan Breaking News: नागौर के लांस नायक मुकेश कुमार को आज सैन्य सम्मान केे साथ दी अंतिम विदाई, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा भारी जन सैलाब

नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एवलांच की वजह से शहीद हुए नागौर जिले के लाल लाडनूं तहसील के रोड़ू गांव निवासी लांस नायक शहीद मुकेश कुमार को आज पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई है। शहीद की पार्थिव देह को सैन्य वाहन द्वारा बीकानेर से लाया गया जहां से हजारों युवाओं ने हाथ में तिरंगा लिए रैली निकालते हुए शहीद की पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए घर तक पहुंचाया है। घर में अंतिम दर्शन के बाद शहीद की अंतिम यात्रा शुरू हुई जिसमें हजारों की तादाद में लोग अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे है। इस दौरान शहीद मुकेश कुमार अमर रहे के नारों से आसमान गूंज उठा है। 

टोंक में पिकअप चालक की आंखों में मिर्ची डालकर 4.50 लाख रूपए की लूट, पुलिस बदमाशों की तलाश में दे रहीं दबिश

01

आज लांस नायक शहीद मुकेश कुमार को पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी है। इससे पहले सेना के जवानों ने जैसे ही उन्हें अपने कांधों पर उठाया तो बहन ने भाई की अर्थी के पीछे बदहवास हालत में दौड़ लगा दी और मां चीख पड़ी। वहीं पत्थर बने बुजुर्ग पिता को रिश्तेदारों ने बड़ी मुश्किल से संभाला है। बीकानेर से आई भारतीय सेना की टुकड़ी ने पूर्ण सैन्य सम्मान्न के साथ शहीद को अंतिम सलामी देकर अंतिम विदाई दी है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर डीडवाना कमला अलारिया, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी डीडवाना राजेंद्र सिंह जोधा, लाडनूं विधायक मुकेश कुमार भाकर सहित सैन्य और प्रशासनिक अधिकारियों और राजनेताओं ने पुष्प चक्र अर्पित कर सहित को सलामी दी है।

बीजेपी ने गहलोत सरकार पर किया हमला, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

बता दे कि 18 नवंबर को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आए एवलांच से भारतीय सेना के तीन जवान इस एवलांच की चपेट में आ गए थे।  गश्त के दौरान हुए भारी हिमस्खलन में तीनों जवान दब गए। सेना की तरफ से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन तब तक तीनों जवान बर्फ में ही दम तोड चुके थे। शहीद होने वाले इन जवानों में नागौर जिले के लाडनूं तहसील के रोड़ू गांव के लांस नायक मुकेश कुमार भी शामिल थे। शहीद मुकेश कुमार की पार्थिव देह को विशेष विमान से बीकानेर पहुंचाया गया जहां से विशेष सैन्य वाहन से आज सुबह लाडनूं लाया गया और अंतिम विदाई दी गई है।