Rajasthan Breaking News: राज्यसभा चुनाव के मतदान में बीजेपी के विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग, इन दो विधायकों के वोट हो सकते है खारिज
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी की परेशानी बढ़ गई है। बीजेपी पार्टी ने बड़े जतन किए और अपने विधायकों को प्रशिक्षण देने के लिए होटल में बाड़ेबंदी भी की लेकिन दो विधायकों ने अपने मतों का सही प्रयोग नहीं किया। ऐसे में बीजेपी इन विधायकों के वोट सके के काम न आ सके। धौलपुर से विधायक शोभारानी कुशवाहा ने क्रॉस वोटिंग की तो विधायक कैलाश मीणा ने वोट डालते समय भाजपा एजेंट के साथ कांग्रेसी एजेंट को भी अपना वोट दिखा दिया। ऐसे में दोनों के वोटों के खारिज होने की संभावना बढ़ गई है।
जल्द रिलीज होगा राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, अगले सप्ताह तक आने की संभावना
BIG BREAKING:
— Vikash vidrohi (@Vikashvidrohi1) June 10, 2022
2 BJP MLAs in Rajasthan have cross voted for congress in Rajya sabha election .
BJP mla Shobha Rani and Kailash Meena cross voted for congress !!#जादूगर_का_जादू_चल_गया pic.twitter.com/E5ldZuFQC9
धौलपुर से भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाहा जब वोट डालने गईं तो पार्टी के अधिकृत एजेंट राजेंद्र राठौड़ को उन्होंने अपना मतपत्र दिखाया। राठौड़ ने उसे देखते ही अपने हाथ में ले लिया। खबर यह भी है कि मतपत्र में कुशवाहा कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवारी को वोट दे रही थीं। लेकिन अधिकृत रूप से इस बात को न तो भाजपा ने अब तक स्वीकार किया है और न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि यह गलती जानबूझकर की गई या गलती से हो गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया से जब यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा गलती किस स्तर पर हुई पता नहीं है। लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा के वकील ने इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी को भी पत्र दिया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने शोभा रानी कुशवाहा को पार्टी के समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर सुभाष चंद्रा के पक्ष में मतदान करने के निर्देश दिए थे।
राज्यसभा चुनाव के मतदान के दौरान भाजपा के दूसरे विधायक कैलाश मीणा की ओर से भी एक बड़ी गलती कर दी गई। बताया जा रहा है कि मतदान के दौरान कैलाश मीणा ने पार्टी के अधिकृत एजेंट राजेन्द्र राठौड़ को अपना वोट दिखाया लेकिन वहां मौजूद कांग्रेस एजेंट और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी दिखा दिया गया। इस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई और कहा कि कैलाश मीणा का मतपत्र उन्हें भी दिखा दिया गया है। डोटासरा की इस आपत्ति के बाद अब बीजेपी के दूसरे विधायक कैलाश मीणा का वोट भी खारिज होने की संभावना बढ़ गई है।
इन दोनों विधायकों के अलावा राज्यसभा चुनाव में भाजपा विधायक सिद्धि कुमारी ने भी एक गलती कर दी है। भाजपा ने तय किया था कि सिद्धि कुमारी का वोट निर्दलीय भाजपा समर्थित प्रत्याशी डॉक्टर सुभाष चंद्रा को डाला जाए लेकिन सिद्धि कुमारी अपना वोट घनश्याम तिवाड़ी को डाल दिया है। ऐसे में इन चुनावों बीजेपी के बड़ी चूक उसकी हार का कारण बन सकता है।