Rajasthan Breaking News: नागौर में शादीशुदा युवती को भगाने के मामले में बढ़ता आक्रोश, आज रियां बड़ी कस्बे के बाजार दूसरे दिन भी रहें बंद
नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर नागौर जिले से सामने आ रहीं है। नागौर जिले के रियां बड़ी कस्बे में एक शादीशुदा युवती को भगा ले जाने के मामले अब लगात्तार तूल पकड़ता जा रहा है।इस मामले में अब लोगों का आक्रोश फूटना शुरू हो गया है। आज लगातार दूसरे दिन भी रियां बड़ी कस्बे के बाजार बंद रखे गए है। धरने पर बैठे लोगों ने इसे लव जिहाद से प्रेरित मामला बताते हुए कहा है कि लव जिहाद की इस घटना से साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ने की संभावना है। ऐसे में उनकी मांग है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएं।
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मिला वरिष्ठ अध्यापकों का दल, आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म करने की घोषणा
धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि 4 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है और युवती का पता नहीं लगा पाई है। अगर समय रहते इस घटना में लिप्त दोषियों को नहीं पकड़ा गया और कोई कार्रवाई नहीं की गई तो रियांबड़ी क्षेत्र का माहौल खराब हो सकता है। आपको बता दें कि 4 दिन पहले एक युवक ने पादूकलां थाने में मामला दर्ज कर बताया था कि उसकी 21 साल की शादीशुदा बहन को रियांबड़ी निवासी अलाउद्दीन कुरैशी बहला फुसला कर भगा ले गया है। आरोप है कि इस दौरान आरोपी अलाउद्दीन कुरैशी उसके घर आया और सोने-चांदी के जेवरात भी ले गया है। इस मामले में डेगाना सीओ नंदलाल सैनी ने बताया कि मामले में अलग-अलग स्पेशल पुलिस टीम आरोपी अलाउद्दीन और युवती की तलाश में लगी हुई है। फिलहाल वो हाथ नहीं लग पाए है लेकिन जल्द ही पकड़ लेंगे।
इस घटना से आक्रोशित रियां बड़ी के ग्रामीणों ने कल भी रियां बड़ी बाजार को बंद रखा था और आज भी कस्बे के बाजार बंद है। रियां बड़ी मेला मैदान में धरनास्थल पर एकत्रित ग्रामीणों से रियां बड़ी एसडीएम गौरीशंकर शर्मा और डेगाना सीओ नंदलाल सैनी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन देते हुए धरना खत्म करने की समझाइश की थी। लेकिन आक्रोशित ग्रामीण नहीं माने है। आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन को दो दिन का समय और दिया है। इसके बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।