Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: नागौर में कोर्ट के बाहर गैगवार की घटना, बदमाशों ने दिनदहाड़े की हरियाणा के गैंगस्टर संदीप शेट्टी की हत्या

 
Rajasthan Breaking News: नागौर में कोर्ट के बाहर गैगवार की घटना, बदमाशों ने दिनदहाड़े की हरियाणा के गैंगस्टर संदीप शेट्टी की हत्या

नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर नागौर जिले से सामने आ रहीं है। नागौर जिला कोर्ट परिसर के बाहर आज दिनदहाड़े गैंगवार की घटना सामने आई है। कोर्ट परिसर के बाहर शूटर्स ने गैंगस्टर संदीप शेट्टी को गोली मार दी है। जिसके कारण जेएलएन अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। हरियाणा का गैंगस्टर संदीप शेट्टी नागौर जेल में ही बंद था और कुछ दिन पूर्व उसकी सुपारी लेकर हत्या के प्रयास मामले में जमानत हुई थी। 

विधानसभा के सातवें सत्र में बीजेपी और आरएलपी विधायको ने किया हंगामा, कल बीजेपी करेंगी विधानसभा का घेराव

01


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने बताया कि गैंगस्टर संदीप पेशी के बाद बाहर निकलते ही कार में आए शूटर ने गैंगस्टर संदीप को गोलियों से भून दिया। फायरिंग में दो युवक भी घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही नागौर जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी सहित आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि शूटर हरियाणा के थे। बदमाशों ने करीब 9 फायर किए थे। नागौर पुलिस की एफएसएल टीम ने घटनास्थल से 9 कारतूस बरामद किए हैं। सभी शूटर काली कलर की स्कॉर्पियों में आए थे। बदमाशों को ढूंढने के लिए नागौर पुलिस ने नागौर के आसपास नाकाबंदी कर दी है। सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है। घटना के बाद कोर्ट के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई है। संदीप के शव को जेएलएन अस्पताल में रखवाया गया है। दो घायलों का जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी है। 

जोधपुर में डाॅक्टर ने अपनी कार से कुते को बांध कर घसीटा, डॉक्टर के खिलाफ पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज

01

गैंगस्टर संदीप शेट्टी गिरोह से जुड़ा था और साल 2016 में विश्नोई ने फौजी के पास बाड़मेर में फरारी काटी थी। इसी के बाद फौजी और संदीप के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि गैंगस्टर संदीप ने राजू फौजी को रिवाल्वर, पिस्टल सहित कई हथियार दिए थे। कांस्टेबल की हत्या के बाद फौजी उसके पास हरियाणा में रुका था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शराब तस्करी के साथ वह सुपारी किलिंग भी करता था। उसने नागौर में भी एक व्यापारी के मर्डर के लिए सुपारी भी ली थी। पुलिस इस घटना को गैंगवार मान रही है।