Rajasthan Breaking News: जोधपुर में डाॅक्टर ने अपनी कार से कुते को बांध कर घसीटा, डॉक्टर के खिलाफ पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर जोधपुर जिले से सामने आई है। जोधपुर जिले के प्लास्टिक सर्जन ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी है। उसके घर में स्ट्रीट डॉग घुसा तो उसने डॉग को अपनी गाड़ी से बांधकर 5 किलोमीटर तक घसीटा। इससे कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। फिर रास्ते से गुजर रहे लोगों ने डॉक्टर की कार रुकवाकर कुत्ते को छुड़ाया। इस पर डॉक्टर ने विरोध शुरू कर दिया और पुलिस बुला दी। इसके बाद मेनका गांधी ने पुलिस को फोन किया, जब जाकर डॉगी को अस्पताल भेजा गया और डॉक्टर के खिलाफ पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज हुआ है। जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में बतौर प्लास्टिक सर्जन तैनात डॉ. रजनीश गालवा शहर की सबसे पॉश कॉलोनी शास्त्री नगर में रहते हैं।
गोतस्करी पर पुलिस का शिकंजा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
बताया जा रहा है कि कुत्ता डॉक्टर गालवा के घर में अक्सर घुस जाता था। कल भी ऐसा ही हुआ। स्ट्रीट डॉग उनके घर में घुस गया। इससे डॉक्टर गालवा गुस्सा गए। उन्होंने रस्सी ली और कुत्ते के गले में बांध दिया और उसे घसीटते हुए बाहर लेकर आए। उन्होंने रस्सी को अपनी कार से बांध दिया और कार को तेज गति से दौड़ाने लगे। बेचारा कुत्ता कार के पीछे भागता रहा। लेकिन कार की रफ्तार तेज होने के कारण वह बीच-बीच में सड़क पर घिसट भी रहा। उसके पूरे शरीर में जख्म हो गए। फिर रास्ते से गुजर रहे लोगों ने डॉक्टर की कार रुकवाकर कुत्ते को छुड़ाया। इस पर डॉक्टर ने विरोध शुरू कर दिया और पुलिस बुला दी।
जोधपुर के एक डॉक्टर (प्लास्टिक सर्जन) ने रविवार को क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। उसके घर में स्ट्रीट डॉग घुसा तो उसने डॉग को अपनी गाड़ी में बांधकर 5 किलोमीटर तक घसीटा। इससे कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया। #Jodhpur @TheJohnAbraham @jodhpurpolice @ashokgehlot51 @INCRajasthan pic.twitter.com/1Y6UbbvnKg
— Journalist (@rohit_tirdiya) September 19, 2022
इस संबंध में शास्त्री नगर थाने में एफ आई आर दर्ज करवाई है। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिलीप कच्छवाह ने चिकित्सक रजनीश गालवा को नोटिस जारी कर 24 घंटे में तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। इधर डॉक्टर रजनीश ने इस पूरे मामले को अनावश्यक तूल देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कुत्ते ने उनकी बेटी को काटा था जिससे उन्हें गुस्सा आया और वह उस कुत्ते को शहर से दूर छोड़ने के लिए जा रहे थे। यदि वह उसे गाड़ी में बिठा दें तो वह उन्हें काट जाता है इसलिए वह ऐसे ले जा रहे थे।