Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: नागौर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, खींवसर पंचायत समिति के जेटीए पूनमचंद सुथार को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

 
Rajasthan Breaking News: नागौर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, खींवसर पंचायत समिति के जेटीए पूनमचंद सुथार को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

नागौर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि नागौर जिले में आज एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। नागौर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए पंचायत समिति के जेटीए को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। नागौर जिले में एसीबी की आज यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले एसीबी ने नगर परिषद में जलदाय विभाग के जेईएन व बाबू को करीब सवा लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

कोटा के केवल नगर में चाकू बाजी की घटना, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

01

नागौर एसीबी की टीम ने खींवसर पंचायत समिति के जेटीए पूनमचंद सुथार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इससे पहले एसीबी ने गत सप्ताह नागौर जिला परिषद के लिपिक को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर करीब 94 हजार रुपए बरामद किए थे। जिला परिषद में हुई कार्रवाई के बाद एक ओर जहां पंचायती राज में चल रहे भ्रष्टाचार की पोल खुलने लगी, वहीं अब नागौर एसीबी ने खींवसर पंचायत समिति में कार्यरत जूनियर टेक्नीकल असिसटेंट पूनमचंद सुथार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

हवा महल में आयोजित हुआ फैशन शो, ऑउट फिट्स को प्रजेंट मॉडल्स ने रैंप पर किए प्रदर्शित

02

नागौर एसीबी के पुलिस निरीक्षक मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी पूनमचंद सुथार ने खींवसर के बिरलोका के राजकीय विद्यालय के शौचालय व बारामदा निर्माण कार्यों की एमबी भरने व 10 लाख रूपए भुगतान के एवज में पांच प्रतिशत कमीशन की परिवादी से मांग की थी। इस दौरान परिवादी द्वारा पहले 10 हजार आरोपी पूनमचंद सुथार को दिए गए। वहीं आज 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते नागौर एसीबी टीम के मोहन सिंह द्वारा आरोपी पूनमचंद सुथार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आरोपी से नागौर एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है और उसके आवास और कार्यालय की तलाशी ली गई है।