Rajasthan Breaking News: हवा महल में आयोजित हुआ फैशन शो, ऑउट फिट्स को प्रजेंट मॉडल्स ने रैंप पर किए प्रदर्शित
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान स्टेट हैंडलूम डवलपमेंट कॉर्पाेरेशन की ओर से राजस्थान हैंडलूम शो- 2022 आयोजन हवा महल में किया गया है। टाईम ट्रैवल थीम बेस्ड फैशन शो में करीब 100 नेशनल एवं इंटरनेशनल मॉडल्स ने कैटवॉक कर समर कलेक्शन रैंप पर प्रदर्शित किया है। हवा महल स्थित बैक यार्ड में आयोजित शो का कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने कल दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्थान स्टेट हैंडलूम डवलपमेंट कॉर्पाेरेशन द्वारा आयोजित फैशन शो से राज्य के विभिन्न हस्तशिल्पियों को उत्पादों को माध्यम से हैंडलूम परिधानों की झलक देखने को मिलेगी।
सरिस्का में लगी आग को बुझाने में केंद्र सरकार करेंगी मदद, पीएम मोदी ने सीएम गहलोत को दिया आश्वसन
राजस्थान हैंडलूम शो- 2022 से राजस्थान के हैंडलूम को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर मंत्री बीडी कल्ला ने अवार्ड प्राप्त प्रमुख हस्तशिल्पियों का सम्मान भी किया है। आरएसएचडीसी, सीएमडी श्रीमती नेहा गिरि ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से प्रदेश के हैंडलूम को नई पहचान मिलेगी और हैंडलूम को बढ़ावा मिलेगा। फैशन शो में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे है। आज भी इस फैशन शो कार्यक्रम के विभिन्न प्रकार के परिधानों का मॉडल्स के कैटवॉक के जरिए दिखाया गया है। टाईम ट्रैवल थीम बेस्ड फैशन शो में करीब 100 नेशनल एवं इंटरनेशनल मॉडल्स ने कैटवॉक कर समर कलेक्शन रैंप पर प्रदर्शित किया है।
कोटा के केवल नगर में चाकू बाजी की घटना, पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
राजस्थान के हैंडलूम व वीवर्स को प्रमोट करने के उद्देश्य से आयोजित इस फैशन शो में वीवर्स कोटा डोरिया, चंदेरी, कॉटन जैसे हैंडलूम फ़ैब्रिक को नए तरीके से इंडियन वियर साड़ी, सूट, इंडो-वेस्टर्न कॉन्सेप्ट, ट्राउज़र्स जैकेट्स के रूप में नए कॉम्बिनेशन के साथ प्रदर्शित किया गया है। साथ ही, ट्रेंडी ऑउटफिट और हैंडमेड शू कलेक्शन के साथ मॉडल्स ने रैम्प वॉक कर इनको प्रदर्शित कर किया है। फैशन शो में समर के लाइट कॉलर्स के साथ इवनिंग वाइब्रेंट कलर्स, वीवर्स समर सीजन के अनुकूल लाइट शेड्स के ऑउट फिट्स को ट्विस्ट के साथ प्रजेंट मॉडल्स ने रैंप पर प्रदर्शित किए गए है।