Aapka Rajasthan

Nagaur पूर्व पालिका अध्यक्ष व तत्कालीन ईओ के विरुद्ध एसीबी में कराया मामला दर्ज

 
Nagaur पूर्व पालिका अध्यक्ष व तत्कालीन ईओ के विरुद्ध एसीबी में कराया मामला दर्ज

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर मेड़ता निवासी सामाजिक कार्यकर्ता वेंकटेश तिवाड़ी ने मेड़ता नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष, तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी व ऑफसेट के मालिक तथा अन्य के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोप में जयपुर एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) में परिवाद दर्ज कराया है। जिसमें कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर ने निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जयपुर को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। मेड़ता निवासी वेंकटेश्वर तिवाड़ी पुत्र कृष्ण तिवाड़ी ने विकास के नाम पर विभिन्न कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगया हैं। अपने परिवाद में तिवाड़ी ने बताया कि 2019-20 में आगामी 10 वर्षों के लिए दो गैन्ट्री पर विज्ञापन के लिए गुपचुप तरीके से एक फर्म के मालिक व पूर्व पालिका अध्यक्ष के रिश्तेदार के नाम स्वीकृत हुई। 

Nagaur सीबीएसई स्कूलों में बनेंगे युवा टूरिज्म क्लब, अब बढ़ेगा पर्यटन

जिस सम्बन्ध में कोई भी निविदा का प्रकाशन नहीं हुआ। गैन्ट्री के दर्शाए विवरण के अनुसार मनमाने तरीके से ढांचा तैयार किया जाना व अनुमति दिया जाना अवैधानिक है। आरोप लगाया कि 2020-21 में दो खुली निविदाएं विज्ञापन के लिए की गई। जिसे प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित नहीं करवाई गई। गुपचुप तरीके से अपने पारिवारिक, रिश्तेदारों की सिस्टर्स फर्मों के नाम पर निविदाओं को कम दर पर स्वीकृत किया। यूनिपोल निविदा एक फर्म के मालिक स्वीकृत की गई। जो डिवाइडर पोल के नाम पर की गई जो नियम विरुद्ध थी।