Nagaur वन विभाग ने जारी किया हेल्प लाइन नम्बर, घायल जीवों को मिलेगी राहत
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर जिले में बहुतायात में हिरण, नीलगाय या अन्य वन्यजीवों के घायल होने की सूचना विभिन्न स्तर से वन विभाग को मिलती है, उसके बाद घायल वन्य जीवों के उपचार के लिए रेस्क्यू कर उनका उपचार करवाया जाता है। वन्यजीवों के घायल होने की सूचना तुरन्त वन विभाग को मिले तो वन्य जीवों का उपचार समय से शुरू किया जा सके, इसके लिए वन विभाग द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जारी किए गए है। उप वन संरक्षक ज्ञान चंद मकवाना ने बताया कि वन्यजीवों के समय पर उपचार के लिए कलेक्टर पीयूष समारिया के निर्देशन में हेल्पलाइन नंबर स्थापित किया गया है। मकवाना ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे हेल्प लाईन नम्बर 01582-294056 पर किसी भी प्रकार के वन्य जीवों के घायल होने की सूचना देवे एवं अपना नाम, मोबाइल नम्बर व स्थान भी बताएं ताकि वन्यजीवों को समय पर रेस्क्यू किया जाए व इलाज कर बचाया जा सकें। इससे वन्यजीवों को बड़े स्तर पर फायदा मिल सकेगा।
Nagaur रोल गांव की श्रीकृष्ण गौशाला को भामाशाह ने भेंट की लोडिंग टैक्सी
