Aapka Rajasthan

Nagaur रोल गांव की श्रीकृष्ण गौशाला को भामाशाह ने भेंट की लोडिंग टैक्सी

 
Nagaur रोल गांव की श्रीकृष्ण गौशाला को भामाशाह ने भेंट की लोडिंग टैक्सी

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर सोमवार को श्रीकृष्ण गौशाला में लोडिंग टैक्सी वाहन भेंट किया गया। सत्यनारायण गौर की स्मृति में, उनकी पत्नी प्रेमलता गौर ने एक टाटा लोडिंग टैक्सी भेंट की, जिसकी कीमत रु। रोल निवासी भामाशाह फिलहाल चेन्नई में कारोबार कर रहे हैं। इस दौरान गौशाला समिति द्वारा भामाशाह परिवार का सम्मान किया गया. इस मौके पर सरपंच मनफुल सिंह डिडेल, सज्जन गौड़, पूर्व सरपंच राम प्रकाश जाखड़, पूर्व सरपंच रामकुंवर डिडेल, गौशाला कमेटी के चेयरमैन मनोज वैष्णव, मैनेजर शिवराज तिवारी, खेराजराम डिडेल, मेघाराम डिडेल, जीवनमल वैष्णव मौजूद थे.

Nagaur श्रम कार्ड में कल से करा सकेंगे संसोधन