Nagaur में लायंस क्लब मार्बल सिटी का रक्तदान शिविर कल
नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर अखिल भारतीय तेरापंथ युवा परिषद द्वारा 17 सितंबर को लायंस क्लब मकराना मार्बल सिटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. क्लब के प्रवक्ता महेंद्र रंदाड ने बताया कि तेरापंथ युवा परिषद 17 सितंबर को एक साथ दो हजार से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित करेगा. देश और विदेश में जगह। जिसके तहत लायंस क्लब मार्बल सिटी मकराना मार्बल सिटी के तत्वावधान में जैन तेरापंथ सभा मकराना के आर्थिक सौजन्य से राजकीय चिकित्सालय मकराना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसमें शासकीय महाविद्यालय मकराना की छात्र संघ अध्यक्ष मनीषा चौहान एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी एवं विद्यार्थियों को रक्तदान एवं दूसरों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जायेगा।
Nagaur पीसीसी सदस्य राघवेंद्र मिर्धा 3 दिन जिले में रहेंगे
पोस्टर जारी किया गया रक्तदान शिविर के लिए शुक्रवार को गौवंश चिकित्सालय जयशिव चौक पर शिविर का पोस्टर जारी किया गया. इस अवसर पर जैन तेरापंथ सभा के अध्यक्ष मकराना श्रीचंद, चोरड़िया, लायंस क्लब के अध्यक्ष गोपाल विश्नोई और शिविर प्रभारी सूरज जैन, भरत कोचर, सिंह महेंद्र रंदाड, सिंह अशोक अग्रवाल, ठाकुर मोहन सिंह चौहान, सुरेश कुमावत, शासकीय महाविद्यालय के कई युवा उपस्थित थे.
Nagaur में पोल पर चढ़े इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत, मुआवजे की मांग