Aapka Rajasthan

Nagaur में पोल पर चढ़े इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत, मुआवजे की मांग

 
Nagaur में पोल पर चढ़े इलेक्ट्रीशियन की करंट लगने से मौत, मुआवजे की मांग

नागौर न्यूज़ डेस्क, नागौर जिले के पंचौरी थाना क्षेत्र में करंट लगने से 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई. युवक बिजली के खंभे पर चढ़कर लाइन की खराबी ठीक कर रहा था। तभी उसे करंट लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और नीचे गिर गया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसे में कर्णू निवासी 28 वर्षीय भंवरलाल पुत्र चंपलाल की मौत हो गयी. हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों ने धरने पर बैठ कर विरोध किया। इसके बाद हाईवे ने करनू-फलोदी मार्ग को जाम कर दिया।

Nagaur नर्सेज एसोसिएशन की बैठक का आज होगा आयाेजन

काफी देर तक पुलिस ग्रामीणों को समझाती रही। जानकारी के अनुसार मृतक भंवरलाल निजी स्तर पर बिजली संबंधी कार्य करता था. गुरुवार को डिस्कॉम के लाइनमैन श्रवण के कहने पर भंवरलाल बिजली के खंभे पर चढ़ गया. करंट लगने से वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। हादसे के तीन घंटे बाद तक डिस्कॉम और जिला प्रशासन धरना स्थल पर नहीं पहुंचे, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है. वहीं लाइनमैन व ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही मुआवजे की भी मांग की जा रही है.
Nagaur छात्राओं ने अक्षय बॉक्स में दान की सहयोग राशि