Aapka Rajasthan

Rajasthan Big News: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 40 लाख रुपए के अवैध सोने के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

 
Rajasthan Big News: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ 40 लाख रुपए के अवैध सोने के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने 1 किलो 144 ग्राम गोल्ड बरामद किया है। इस सोने की बाजार कीमत करीब 70 लाख 69 हजार 920 रुपए बताई जा रही है। जो आरोपी इनर वियर और जूतों में छुपाकर लाया था। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि यह गोल्ड एयर अरेबिया की फ्लाइट से जयपुर लाया जा रहा था। आरोपी तस्कर मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला हैं। कई विदेशी यात्रा भी कर चुका है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

राजस्थान में सोना-चांदी के ताजा भाव, जानें प्रदेश की अनाज मंडी के ताजा भाव

01

कस्टम अधिकारियों ने बताया- यात्री शारजाह से एयर अरेबिया की फ्लाइट संख्या जी -9435 से 26 मई को जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा था। आरोपी के बारे में टीम को पूर्व में जानकारी मिल गई थी। एयरपोर्ट से बाहर निकलने से पहले ही यात्री को एयरपोर्ट परिसर में डिटेन किया गया। इस दौरान आरोपी ने किसी भी प्रकार का कोई गोल्ड होने से इनकार कर दिया। इस पर कस्टम अधिकारियों ने आरोपी और उसके सामान को स्कैन किया है। 

राजस्थान के बारां जिले में हुई वर्ल्ड रिकाॅर्ड वाली शादी, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुई दर्ज

01

जांच के दौरान आरोपी के जूतों के तलवों और इनर वियर के आगे गोल्ड का पेस्ट मिला। इसका वजन 1 किलो 144 ग्राम निकला। कस्टम अधिकारियों ने बताया- आरोपी मूलरूप से शेखावटी का रहने वाला है। आरोपी पूर्व में भी विदेश यात्रा कर चुका हैं। इसलिए आरोपी से गोल्ड को लेकर कई सवाल पूछे गए। आरोपी के द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। इस पर उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।

01

शुक्रवार को ही जयपुर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एक तस्कर को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। दुबई से जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे एक विमान से उतरे एक यात्री को कथित रूप से 1.40 करोड़ रुपये मूल्य के 2.20 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जो एयरपोर्ट पर लगी सभी सुरक्षा एजेंसिंयों को धोखा देकर एयरपोर्ट के बाहर निकल गया था। यात्री को 2 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए गोल्ड की मार्केट वैल्यू 1.40 करोड़ रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार स्मगलर दुबई से 25 मई को गोल्ड लेकर जयपुर पहुंचा था। आरोपी ने एक रॉड में गोल्ड को छुपाया था।