Aapka Rajasthan

Kota suicide case: कोटा में नहीं थम रहा कोचिंग छात्रों की आत्महत्या का मामला, बिहार की रहने वाली कोचिंग छात्रा ने लगाई फांसी

 
Kota suicide case: कोटा में नहीं थम रहा कोचिंग छात्रों की आत्महत्या का मामला, बिहार की रहने वाली कोचिंग छात्रा ने लगाई फांसी

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की कोचिंग नगरी कोटा अब सुसाइड की जगह बनती जा रही है। कोटा में कोचिंग छात्रों के आत्महत्या के मामले थम नहीं रहे है। यहां लगात्तार छात्रों के आत्महत्या करने के मामले सामने आ रहें है। अब एक और छात्र के सुसाइड का ताजा मामला सामने आया है जहां शहर के दादाबाड़ी पुलिस थाना इलाके में एक कोचिंग छात्रा ने अपने हॉस्टल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा बिहार की रहने वाली थी और कोटा में वह मेडिकल नीट की तैयारी कर रही थी।

राजधानी जयपुर में पहाड़ी पर मिली महिला की लाश, पहचान ना हो इसलिए केमिकल से झुलसाया चेहरा

01

जानकारी के अनुसार हाल ही में दो दिन पहले उसके परिजन मृतका से मुलाकात करने कोटा आए थे जिसके बाद छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इधर छात्रा के सुसाइड करने के बाद बताया जा रहा है कि वह टेस्ट में कम नम्बर आने और हॉस्टल में गंदे खाने से परेशान थी जिससे वह मानसिक तनाव में चल रही थी। छात्रा सम्बुल परवीन बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया इलाके की रहने वाली थी जो कोटा के बसंत विहार इलाके में एक हॉस्टल में रहती थी। वहीं छात्रा ने पिछले साल ही नीट की तैयारी करने के लिए एक कोचिंग संस्थान में एडमिशन लिया था।

सीएम गहलोत को काले झंड़े दिखाने वाले एबीवीपी के 6 लोगों की गिरफ्तारी पर विरोध प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव

01

बताया जा रहा है कि छात्रा ने हॉस्टल में खाना सही नहीं मिलने की शिकायत भी की थी। हाल में दो दिन पहले उसके परिजन मृतका से मुलाकात करने कोटा आए थे जिसके बाद छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बता दें कि इस साल अब तक पिछले ढाई महीने में कोटा में किसी कोचिंग छात्र द्वारा आत्महत्या का यह पांचवां मामला है। वहीं पिछले साल शहर में कम से कम 15 कोचिंग छात्रों ने आत्महत्या की थी।