Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा में भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक का आज दूसरा दिन, पूर्व सीएम राजे के पहुंचने पर हुआ हंगामा

 
Rajasthan Breaking News: कोटा में भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक का आज दूसरा दिन, पूर्व सीएम राजे के पहुंचने पर हुआ हंगामा

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको आज कोटा में भाजपा की राजस्थान के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का दूसरा दिन है। बैठक में अरुण सिंह, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया समेत पार्टी के नेता शामिल हुए है। यह बैठक बूंदी रोड स्थित निजी रिसोर्ट में की जा रहीं है। माना जा रहा है कि अगले साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत ही बैठक की जा रही है। चुनाव की तैयारियों को लेकर ही प्रस्ताव कार्य समिति के बैठक में रखे जाने की उम्मीद है। जिसके बाद चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी।

करौली में फूड पॉइजनिंग का मामला, मृत्युभोज में खाना खाने के बाद बिगड़ी करीब 200 लोगों की तबियत


आज कोटा के बूंदी रोड स्थित रिसॉर्ट में पूर्व सीएम वसुंधरा अपने समर्थकों के नारों के बीच दाखिल  हुईं है। इस बीच अजीबोगरीब स्थिति भी पैदा हुई जब उनके मीडिया एडवाइजर और पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई। वहां एंट्री को लेकर भाजपा नेता कार्यकर्ता भिड़ते और एक दूसरे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते भी सुनाई और दिखाई दिए है। प्रवेश को लेकर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पवार और अन्य नेता व कार्यकर्ता आपस में उलझे। इसमें पूर्व सीएम के मीडिया एडवाइजर और सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल थे जिन्हें रोका गया लेकिन बाद में वो भी लड़ झगड़ कर अंदर दाखिल हो गए।

बीजेपी विधायक शोभारानी पार्टी से निष्कासित, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

02

यहां पर पहुंचे पूर्व विधायक राजावत ने वसुंधरा राजे सिंधिया को नेतृत्व सौंपने की मांग भी उठाई है। इसी दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत का एंट्री ना देने पर दर्द छलका है। उन्होंने कहा कि मैं 3 बार विधायक हूं, लेकिन यह नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष को करना है कि किसे कार्यसमिति में रखें और नहीं हमें नहीं रखा गया है। उन्होने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि कार्यसमिति की बैठक में हम एंटाइटल नहीं हैं। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को हमें सम्मान देना चाहिए था जो उन्होंने नहीं दिया और हमें कार्यकारिणी में नहीं रखा है।


पूर्व सीएम वसुंधरा समर्थक राजावत ने कांग्रेस के 55 साल के राज की खामियां गिनाईं। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते करते वसुंधरा राजे के हाथों प्रदेश की कमान सौंपने की ख्वाहिश जाहिर की है। राजावत ने कहा- 55 साल देश को कांग्रेस ने लूटा है। अब जाकर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं। मोदी और वसुंधरा राजे के नेतृत्व में आने वाले समय में कायापलट होगी और परिवर्तन होगा। राजस्थान का नेतृत्व वसुंधरा राजे को दिया जाना चाहिए, कार्यकर्ता भी इसके लिए आतुर हैं।