Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सांसद किरोड़ी लाल मीणा का चौथे दिन भी धरना जारी, आज फिर हो सकती है वार्ता

 
Rajasthan Breaking News: सांसद किरोड़ी लाल मीणा का चौथे दिन भी धरना जारी, आज फिर हो सकती है वार्ता

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थाान की बडी खबर में आपको बता दें कि पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बीजेपी सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का आज चौथे दिन भी धरना जारी है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गणतंत्र दिवस पर धरना स्थल पर टेंट लगाया और राष्ट्रीय ध्वज फहराया है। किरोड़ी मीणा ने समर्थकों के साथ राष्ट्रध्वज फहरा कर राष्ट्रगान किया और सलामी भी दी है। सांसद किरोड़ी मीणा जयपुर आगरा हाईवे पर चंद्र महल गार्डन के सामने धरना दे रहे हैं।

कोटा में व्यवसायी के घर के बाहर फायरिंग, पुलिस मामले की जांच में जुटी

01


ड़ॉ. किरोड़ी लाल मीणा के साथ धरना स्थल पर पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा, भाजपा नेता नारायण मीणा समेत बड़ी संख्या में युवा मौजूद है। बुधवार को सरकार की ओर से गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव व ड़ॉ. मीणा के बीच हुई वार्ता के विफल रहने के बाद मीणा धरने पर डटे हुए हैं। इस दौरान जब डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा से पूछा कि कब तक धरना चलेगा, इस पर ड़ॉ. मीणा ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह बागेश्वर धाम है तो यह घाट की घोनेश्वर धाम है। इसलिए धरना कब खत्म होगा यह सरकार से वार्ता पर निर्भर करता है लेकिन फिलहाल वह धरने पर बैठे हुए हैं।

सीएम योगी का आज जालोर के भीनमाल का दौरा, नीलकंठ महादेव मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव में होगे शामिल

01


सांसद किरोडी लाल मीणा का धरना खत्म करने के लिए दो दौर की वार्ता हो चुकी है। मंगलवार को पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और जिला प्रशासन की ओर से वार्ता की गई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। वहीं, बुधवार को सरकार की ओर से वार्ता के लिए गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव पहुंचे है। सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ विधायक रामलाल शर्मा ने राजेंद्र यादव से वार्ता की लेकिन वार्ता विफल रही है। ऐसे में संभावना है अब आज एक बार फिर सरकार से वार्ता हो। इस वार्ता में सकारात्मक नतीजे आने की संभावना है। इधर धरने के दौरान इस दौरान डीसीपी राजीव पचार, एडीसीपी अवनीश शर्मा, बस्सी एसीपी मेघचन्द मीणा समेत कई पुलिस अधिकारी व पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात है।