Rajasthan Breaking News: बांसवाड़ा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, दानपुर चिकित्सालय इंचार्ज को 8 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप
बांसवाड़ा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि बांसवाड़ा में एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। एसीबी ने दानपुर चिकित्सालय के इंचार्ज को 8 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया है। एसीबी की टीम इंचार्ज के आवास और चिकित्सालय कार्यालय पर सर्च कर रही है। एसीबी की कार्रवाई के बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। टीम ने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दानपुर के चिकित्सा अधिकारी प्रदीप शर्मा को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पाली में दर्दनाक हादसा, बिल्डिंग की दीवार ढ़हने से दबे 2 मजदूरों की मौके पर हुई मौत
#Banswara प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दानपुर का भ्रष्टाचारी चिकित्सा अधिकारी प्रदीप शर्मा ₹8000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार आवास और अन्य ठिकानों पर तलाश जारी महिला का प्रसव ओर ऑपरेशन करवाने की एवज में मांगी रिश्वत परिवादी ने ACB में दी शिकायत pic.twitter.com/Tv33fuqQ3J
— News20India (@india_news20) June 15, 2022
बांसवाड़ा एसीबी कार्यालय में परिवादी ने एक रिपोर्ट दी थी कि दानपुर चिकित्सालय के जो अधिकारी हैं प्रदीप शर्मा वह महिला का प्रसव ऑपरेशन करवाने के एवज में लगातार रिश्वत की मांग कर रहे हैं। इस पर एसीबी बांसवाड़ा की टीम ने इसका सत्यापन किया जिसमें रिश्वत की मांग का सत्यापन हुआ और दानपुर चिकित्सालय में ही चिकित्साधिकारी प्रदीप शर्मा को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के घर और चिकित्सालय में एसीबी की टीम सर्च कर रही है।
सैनी समाज के आरक्षण आंदोलन का आज चौथा दिन, अभी तक नहीं हो सकीं मंत्री विश्वेंद्र सिंह से वार्ता
एसीबी प्रभारी ने माधोसिंह ने बताया की एसीबी कार्यालय में परिवादी शिकायत दर्ज करवाई थी। परिवादी ने दानपुर चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ रिश्वत की मांग को लेकर एक परिवाद दिया था। इस पर हमने इसका सत्यापन कराया जिसमें दानपुर चिकित्सालय के जो प्रभारी है उन्होंने रिश्वत की मांग की है, इस पर आज हमने 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दानपुर चिकित्सालय के प्रभारी प्रदीप शर्मा को ट्रैप किया है। प्रभारी से कार्रवाई के बाद पूछताछ जारी है।