Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सांसद जसकौर मीणा को राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दी नसीहत, आरक्षित सीट से मांगा इस्तीफा

 
Rajasthan Breaking News: सांसद जसकौर मीणा को राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दी नसीहत, आरक्षित सीट से मांगा इस्तीफा

दौसा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर दौसा जिले से सामने आ रहीं है। दौसा जिले के दो बीजेपी सांसदों के बीच इस वक्त इस्तीफ मांगने की नौबत तक नजर आई है। दौसा लोकसभा से भाजपा सांसद जसकौर मीणा का आरक्षण मसले पर दिया एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है। सांसद जसकौर के बयान पर अब उन्हीं की पार्टी के नेता खफा दिखाई दे रहे हैं। दौसा से ही राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने तो सांसद जसकौर मीणा से आरक्षित सीट से इस्तीफा तक देने की मांग कर डाली है।

राजस्थान पुलिस का आज स्थापना दिवस, सीएम गहलोत ने पुलिस कर्मियों को पदक देकर किया सम्मानित

01

आपको बता दें कि दौसा से लोकसभा सांसद जसकौर मीणा ने कल जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने संपन्न लोगों से आरक्षण छोड़ने की पैरवी की थी। सांसद जसकौर मीणा के बयान पर उन्हीं की पार्टी के सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने आपत्ति जताई है। डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया को दी अपनी तल्ख़ प्रतिक्रिया में कहा है कि क्या वाकई दौसा सांसद सक्षम हो गई हैं? अगर वह आरक्षण का फायदा नहीं ले रही तो दौसा आरक्षित सीट से चुनाव क्यों लड़ा? इसके साथ ही किरोड़ी ने जसकौर को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि दौसा आरक्षित सीट से जसकौर मीणा इस्तीफा दें, जिससे किसी जरूरतमंद आरक्षित व्यक्ति को मौका मिल सके।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का जयपुर दौरा, पंचायतराज ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

02

लोकसभा सांसद जसकौर मीणा ने कहा था कि जो लोग सक्षम और संपन्न हो रहे हैं, उन्हें आरक्षण का फायदा जरूर छोड़ना चाहिए। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि वो खुद भी आरक्षण छोड़ चुकी हैं। सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि वो ना तो कॉलेज में ज्यादा पढ़ी और ना ही स्कूल में बहुत ज्यादा पढ़ी। लेकिन नदी में जिस तरह पत्थर गुड़-गुड़ कर अच्छे आकार में आ जाता है, उसी तरह वह लगातार चलते- चलते सक्षम हुई हैं। जसकौर ने कहा कि समाज में सभी को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि अगर आप सक्षम हैं तो कम से कम 5 बच्चों की पढ़ाई का खर्चा आपको उठाना चाहिए।