Rajasthan Breaking News: कोटा में पुलिस ASI अशरफ के साथ बदमाशों ने की मारपीट, पुलिस की गाड़ी पर फेंके गए पत्थर
कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आ रहीं है। कोटा जिले में पुलिस के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया है। कोटा के गुमानपुरा थाने के एएसआई के साथ बदमाशों ने मारपीट की और उनके साथ पुलिस टीम में शामिल पुलिसकर्मियों की गाड़ी पर छावनी इलाके में पत्थर भी फेंके गए है। पहले नोकझोंक और हाथापाई हुई। इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है। हालांकि देर रात तक गुमानपुरा थाने के सीआई घटनाक्रम से ही इनकार करते रहे और केवल कहासुनी की बात कहते रहे है।
दौसा में आज कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, सीएम गहलोत और सचिन पायलट होंगे शामिल
गुमानपुरा थाने के एएसआई अशरफ किसी महिला को दस्तयाब कर लेकर आ रहे थे। इस दौरान शमा कॉलोनी में उन्होंने एक सुलभ शौचालय के सामने गाड़ी खड़ी करने पर यह मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी हटाने की बात को लेकर स्थानीय युवक मोहम्मद यासीन के साथ पुलिस की कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद यासीन अपने साथियों के साथ आया और एएसआई के साथ अभद्रता कर धक्का-मुक्की और हाथापाई की है। घटनाक्रम के समय पुलिसकर्मी सिविल में थे। इसकी जानकारी पुलिस कर्मियों ने कंट्रोल को दी जिसके बाद मौके पर गुमानपुरा थाने का जाब्ता भी पहुंचा लेकिन तब तक युवक वहां से भाग गए थे।
वहीं घटना स्थल के आसपास के लोगों का कहना है कि सुलभ शौचालय के सामने पुलिस कर्मियों ने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी थी। इस दौरान एक बुजुर्ग ने गाड़ी को साइड में करने के लिए कहा। तो गाड़ी में सवार एक व्यक्ति जो कि पुलिसकर्मी था और सिविल ड्रेस में था। उसने बुजुर्ग से बदतमीजी से बात की। जिसके बाद बुजुर्ग का बेटा अपने साथियों के साथ आया और बदतमीजी से बात करने को लेकर उनके बीच में कहासुनी हो गई। बात हाथापाई तक पहुंच गई जिसके बाद युवकों ने पुलिसकर्मी और गाड़ी की तरफ पत्थर भी फेंके है।