Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: माधोराजपुरा बीजेपी मंडल अध्यक्ष की गिरफ्तारी के मामले में दूदू एएसपी सहित 10 पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज

 
Rajasthan Breaking News: माधोराजपुरा बीजेपी मंडल अध्यक्ष की गिरफ्तारी के मामले में दूदू एएसपी सहित 10 पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सामने आ रहीं है। जिसमें राजधानी जयपुर के फागी थाना क्षेत्र के माधोराजपुरा के बीजेपी मंडल के अध्यक्ष और मुहाना मंडल के पूर्व अध्यक्ष की गिरफ्तारी के मामले में अब तक कई पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज किया गया है। मिलीभगत और अवैध वसूली की शिकायत सामने आने पर एसपी शंकरदत्त शर्मा ने एक्शन लेते हुए दूदू सर्किल ऑफिसर आरपीएस विजय सेहरा, फागी थाना प्रभारी हरिनारायण शर्मा और माधोराजपुरा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर कैलाशचंद को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

दांडी मार्च के आज 92 साल पूरे होने पर खादी बोर्ड से गांधी सर्किल तक निकाला मार्च, CM गहलोत हुए शामिल

01

राजधानी में बजरी माफियाओं से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इसमें पुलिस अफसरों के लिए दलालों की गैंग के वसूली करने का खुलासा हुआ है। अवैध बजरी से भरी गाड़ियां चलाने वाले माफिया से 2500 रुपए प्रति चक्कर वसूला जाता था। मामले में बजरी माफिया और दलाल सहित गैंग के 5 सदस्य पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। रामेश्वर मीणा और उसकी गैंग के खिलाफ अवैध बजरी परिवहन करने वालों को डरा-धमकाकर अवैध वसूली करने पर मुकदमा फागी थाने में दर्ज किया गया है। दूसरा मुकदमा बजरंग सिंह और अन्य लोगों के खिलाफ बजरी चोरी और अवैध बजरी का बिना अनुमति परिवहन का दर्ज किया गया है। इस मामले में अब दूदू के एएसपी विजय सेहरा, फागी थाना प्रभारी हरिनारायण शर्मा और माधोराजपुरा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर कैलाशचंद सहित 10 पुलिस कर्मियों पर मामला दर्ज किया गया है।

02

तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान की जल्द शुरूआत, कोटपा अधिनियम की अवहेलना पर होंगी कार्रवाई

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा के निर्देशन में गठित पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन चलाकर इस गैंग को पकड़ा गया है। इस मामले में अभी भी कई और गिरफ्तरिया सामने आ सकती है। बजरी माफिया और दलालों ने कार्रवाई करने गई पुलिस टीम को ही उनके अफसरों तक मोटी रकम पहुंचाने की धमकी देकर रास्ते से हटाने का कहा गया था। जिसकी जांच होने पर इसमें 10 अधिक पुलिसर्मियों पर मामला दर्ज किया गया है।