Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा में आकाशीय बिजली गिरने से मां और बेटे की मौत, घटना के बाद परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल

 
Rajasthan Breaking News:  कोटा में आकाशीय बिजली गिरने से मां और बेटे की मौत, घटना के बाद परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आई है। कोटा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। आकाशीय बिजली गिरने से कोटा के किशनपुरा गांव में खेत पर काम कर रहे मां-बेटे की मौत हो गई है। वहीं पिता गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे सांगोद चिकित्सालय से उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया है। घटना के बाद परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। अस्पताल परिसर में घंटों तक परिजन बिलखते रहे है। 

अलवर के बानसूर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, कानूनगो को 11 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01

सांगोद थाने के एसआई अभय सिंह ने बताया कि किशनपुरा निवासी पार्वती बाई पत्नी धीरप जाति मोग्या और पुत्र शेलेष खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान एकाएक मौसम बिगड़ गया और तेज आकाशीय बिजली की गर्जनाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान जोरदार आकाशीय बिजली गिरने से पार्वती बाई और शेलेष की मौके पर ही मौत हो गई है। 

करौली में दर्दनाक हादसा, मिट्टी की ढाय गिरने से 3 महिलाओं सहित 3 बच्चों की मौत

01

 वहीं इस घटना में धीरप गंभीर रूप से झुलस गया है। आसपास मौजूद अन्य लोग दौड़कर पहुंचे और तीनों को सांगोद अस्पताल पहुंचाया।  यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद धीरप को गंभीर झुलसे हालत में कोटा रेफर कर दिया। जिसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। अस्पताल परिसर में घंटों तक परिजन बिलखते रहे है