Rajasthan Breaking News: प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की दरो में फिर उछाल, लोगों को लगा महंगाई का बड़ा झटका
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेश में एक फिर महंगाई का बड़ा झटका लगा है। करीब 141 दिन बाद फिर पेट्रोल-डीजल के दामों ने अपने तेवर दिखाए हैं। अब पेट्रोल और डीजल के दाम फिर आम आदमी के जेब पर भारी पड़ने वाला है। राजस्थान में पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 83 पैसे का इजाफा हो गया. वहीं डीजल के दाम में प्रति लीटर 88 पैसे की बढ़ोत्तरी हो गई है। इससे राजस्थान में एक बार फिर लोगों को महंगाई का सामना करना पड़ेगा।
राजस्थान में पेट्रोल के दाम में प्रति लीटर 83 पैसे और डीजल के दाम में प्रति लीटर 88 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। इससे अब पेट्रोल 107.94 प्रति रूपए लीटर और डीजल 91.53 रुपए प्रति लीटर हो गया है। बताया जा रहा है कि 5 राज्यों में चुनाव के चलते पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर ब्रेक लगाया गया था। पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होने और रिजल्ट आने के बाद राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। बढ़े हुए दाम सोमवार देा रात 12 बजे से लागू किया गया है। ऐसे में आज से लोगों को पेट्रोल और डीजल नए दामों में खरीदना पड़ेगा।
प्रदेश में कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर सियासत तेज, फिल्म के बहाने BJP नेता कांग्रेस पर रहें हमला
आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रहें युद्ध का असर अब धीरे—धीरे दिखना शुरू हो गया है। हालांकि, पहले देश पांच राज्यों में चुनाव के चलते पट्रोल और डीजल के भाव नहीं बढ़ाए गए थे। लेकिन बाहर से आयात होने वाले पेट्रोल और डीजल के दरों में प्रति बैरल के हिसाब से बढ़ोत्तरी किए जाने के चलते एक बार फिर इनकी दरों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।