Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा जिले में महिला के साथ ससुराल में लाठी-डंड़ो से की मारपीट, गंभीर अवस्था में एमबीएस अस्पताल में कराया भर्ती

 
Rajasthan Breaking News:  कोटा जिले में महिला के साथ ससुराल में लाठी-डंड़ो से की मारपीट, गंभीर अवस्था में एमबीएस अस्पताल में कराया भर्ती

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आई है। कोटा जिले में एक महिला के सथ बर्बरता करने का मामला सामने आया है। कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसके बाल काटने का मामला सामने आया है। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की बेटी अपनी मां को बचाने का प्रयास करती रही, लेकिन उसके चाचा और चाची के साथ बुआ ने भी उसकी नहीं सुनी और उसकी मां को डंडे से मारते रहे. उसके बाद महिला के बाल काट दिए है। बमुश्किल महिला को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सिरोही में रोडवेज बस और बाइक में भीषण टक्कर, माउंट आबू घूमने आए तीन दोस्तों की हुई दर्दनाक मौत

01

इस पूरे मामले में बेटी ने अपनी मां को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। घायल हेमलता केवट ने बताया कि वह दूध लेने के लिए घर से बाहर आई थी। इसी दौरान उसके देवर कालू, देवरानी चंद्रकांता, ननद सुगना और पिंकी ने उसे पकड़कर मारपीट करना शुरू कर दिया। उसे खींचकर मकान के चौक में ले गए और डंडों से मारपीट करते रहे। बताया गया कि पुलिस को उसका पति लेकर आया तब महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। हेमलता की बड़ी बेटी मयूरी ने बताया कि वह सुबह सो रही थी। छोटी बहन दीया रोते हुए अंदर आई और मुझे उठाया और कहा की मम्मी को बाहर मार रहे हैं। मैं बहन के साथ भाग कर बाहर गई। देखा तो चाचा चाची, बुआ सब मम्मी को मार रहे थे। दादा-दादी खड़े देख रहे थे। मैं जाकर मम्मी के ऊपर गिर गई, हाथ जोड़कर मैंने कहा- मेरी मम्मी को मत मारो, लेकिन चाचा नहीं माने और मुझे भी मारने लगे। कैंची से मेरी मम्मी के बाल काट दिए गए थे। मेरे हाथ पर भी मारी है। हम रोते हुए मम्मी को छोड़ने के लिए कह रहे थे।  लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी।

जज के घर पर कर्मचारी की मौत का मामला, जयपुर में आज न्यायिक कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश कर जताया आक्रोश

01

महिला के पति ओम प्रकाश केवट की बालिता रोड पर टेंट की दुकान है। ओमप्रकाश हेमलता और तीन बच्चों के साथ बालिता रोड पर ही रहता है। ओम प्रकाश ने बताया कि उसकी शादी साल 2007 में हुई थी।उसके बाद कुछ साल तो ठीक चला, लेकिन साल 2015 के बाद से आपस में नहीं बनी, छोटे भाई और उसके बीच में विवाद रहने लगा। इसके बाद मकान में ही एक भाग को अलग कर दिया। वह अलग से रहने लगे।  इसके बाद झगड़े शुरू होने लग गए। ओमप्रकाश के अनुसार उसके घर वाले उसे मकान से बेदखल करना चाहते हैं। इसलिए आए दिन झगड़ा करते हैं। पति ने इस मामले में शिकायत दी है। पुलिस ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है।