Rajasthan Breaking News: जज के घर पर कर्मचारी की मौत का मामला, जयपुर में आज न्यायिक कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश कर जताया आक्रोश
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि जयपुर में एनडीपीएस कोर्ट के न्यायधीश के घर पर कुछ दिनों पहले हुई एक कर्मचारी की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होने का मामला अब तूल पकड़ रहा है। मामले को लेकर शुक्रवार को न्यायिक कर्मचारी राजस्थान सहायक न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर सामूहिक अवकाश कर रहेंगे। न्यायिक कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश का असर कोर्ट मे होने वाली नियमित सुनवाई पर भी होगा। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के न्यायिक अधिकारी के घर आत्मदाह से जुडे मामले की सीबीआई जांच और अधिकारी को एपीओ करने की मांग को लेकर शहर की अधीनस्थ अदालतों के कर्मचारी आज सामूहिक अवकाश कि घोषणा की है।
जयपुर में कारोबारी की आत्महत्या मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, पूर्व डीएसपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

कर्मचारी संघ का कहना है कि प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच विभागीय और सीबीआई जांच कराई जाए। वहीं घटना में शामिल दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि एनडीपीएस मामलों की विशेष अदालत में पदस्थापित कर्मचारी सुभाष मेहरा ने गत दस नवंबर को न्यायिक अधिकारी के घर की छत पर आत्मदाह कर लिया था।
सिरोही में रोडवेज बस और बाइक में भीषण टक्कर, माउंट आबू घूमने आए तीन दोस्तों की हुई दर्दनाक मौत

सुभाष देरी होने पर न्यायिक अधिकारी के घर की छत पर बने कमरे में रुकता था। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है। ऐसे में प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए। कर्मचारी संघ की ओर से इससे पूर्व हाईकोर्ट प्रशासन से वार्ता की गई थी। इसके बाद हाईकोर्ट प्रशासन ने पुलिस कमिश्नर को भी पत्र लिखा है।
