Rajasthan Breaking News: बारां जिले में बरसाती नाले के उफान में बहे तीन युवक, दो की बचाई जान और तीसरे युवक की तलाश जारी
कोटा/बारां न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेशभर में हो रही भारी बारिश के चलते नदी, नाले और बांध अब उफान पर आ चुके है और इसी के चलते बारां जिले के छबड़ा क्षेत्र के खेड़ी शेखापुर गांव में पार्वती नदी का उफान देखने जा रहे तीन युवक एक साथ उफनते नाले में बह गए। घटना से पुलिस और प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू कर राजवीर और आसम मेघवाल नामक दो युवकों के पानी से सकुशल बहार निकला। लेकिन तीसरे युवक इकराम का कोई पता नहीं चल पाया। जिसकी तलाश जारी है।
#Rajasthan के #Baran में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति बनी। #HeavyRain #FloodSituation @DcDmBaran pic.twitter.com/GN1o0VwcV7
— premanshu chaturvedi (Zee Media) (@ZeePremanshu) August 23, 2022
पुलिस के अनुसार बीती शाम को खेड़ी शेखापुर निवासी 19 वर्षीय इकराम अपने दो साथी राजवीर और आसम मेघवाल के साथ पार्वती नदी को देखने के लिए निकला था किंतु बीच रास्ते मे नाले के उफनते पानी मे तीनों एक साथ बह गए। राजवीर और आसम मेघवाल तो जैसे-तैसे उफनते बहाव से बचाव करते हुए सकुशल बहार निकल आए किंतु इकराम पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही कवाई पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुँच घटना की जानकारी ली और दोनों युवको को प्राथमिक उपचार देकर राहत की साँस ली। किन्तु तीसरे युवक इकराम का कोई पता नहीं चल पाया। जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया है कि देर शाम अंधेरा और नदी के उफान पर होने के चलते रेस्क्यू नहीं किया जा सका। घटना कि जानकारी मिलते ही रात्रि में ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर इकराम की तलाश शुरू की गई। किंतु इकराम का कोई अता-पता नहीं चल सका। वहीं पुलिस और प्रशासन द्वारा आज अल सुबह बारां जिला मुख्यालय से बुलाई गई रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्कयू शुरू कर इकराम की तलाश की गई है। लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है। दूसरी ओर घटना को लेकर इकराम के परिजनों का रात भर से रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।