Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बारां जिले में बरसाती नाले के उफान में बहे तीन युवक, दो की बचाई जान और तीसरे युवक की तलाश जारी

 
Rajasthan Breaking News: बारां जिले में बरसाती नाले के उफान में बहे तीन युवक, दो की बचाई जान और तीसरे युवक की तलाश जारी

कोटा/बारां न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रदेशभर में हो रही भारी बारिश के चलते नदी, नाले और बांध अब उफान पर आ चुके है और इसी के चलते बारां जिले के छबड़ा क्षेत्र के खेड़ी शेखापुर गांव में पार्वती नदी का उफान देखने जा रहे तीन युवक एक साथ उफनते नाले में बह गए। घटना से पुलिस और प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू कर राजवीर और आसम मेघवाल नामक दो युवकों के पानी से सकुशल बहार निकला।  लेकिन तीसरे युवक इकराम का कोई पता नहीं चल पाया। जिसकी तलाश जारी है। 

झुंझुनूं के वीर शहीद सतपाल सिंह का आज होगा सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, तिरंगा यात्रा के साथ पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंची

01


पुलिस के अनुसार बीती शाम को खेड़ी शेखापुर निवासी 19 वर्षीय इकराम अपने दो साथी राजवीर और आसम मेघवाल के साथ पार्वती नदी को देखने के लिए निकला था किंतु बीच रास्ते मे नाले के उफनते पानी मे तीनों एक साथ बह गए। राजवीर और आसम मेघवाल तो जैसे-तैसे उफनते बहाव से बचाव करते हुए सकुशल बहार निकल आए किंतु इकराम पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही कवाई पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुँच घटना की जानकारी ली और दोनों युवको को प्राथमिक उपचार देकर राहत की साँस ली। किन्तु तीसरे युवक इकराम  का कोई पता नहीं चल पाया। जिसकी तलाश जारी है। 

नागौर में अनियंत्रित टेंपो ने रामदेवरा जा रहे दो श्रद्धालुओं को कुचला, हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत

01

पुलिस ने बताया है कि देर शाम अंधेरा और नदी के उफान पर होने के चलते रेस्क्यू नहीं किया जा सका।  घटना कि जानकारी मिलते ही रात्रि में ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर इकराम की तलाश शुरू की गई। किंतु इकराम का कोई अता-पता नहीं चल सका।  वहीं पुलिस और प्रशासन द्वारा आज अल सुबह बारां जिला मुख्यालय से बुलाई गई रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्कयू शुरू कर इकराम की तलाश की गई है।  लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है। दूसरी ओर घटना को लेकर इकराम के परिजनों का रात भर से रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है।