Veer Shaheed Satpal Singh: झुंझुनूं के वीर शहीद सतपाल सिंह का आज होगा सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, तिरंगा यात्रा के साथ पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंची
झुंझूनूं न्यूज डेस्क। राजौरी आतंकी अटैक में स्थिति गंभीर होने के बाद हवलदार सतपाल का उधमपुर आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस दौरान वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे जाबांज के साथ बड़े भाई नायक सूबेदार राजेश साए की तरह रहे। आज जब उसी भाई के पार्थिव शरीर को लेकर वो गांव पहुंचे तो खुद को संभाल नहीं पाए और अपनों को देख फफक फफक कर रो पड़े। जिसने भी इन पलों को देखा उसका कलेजा मुंह को आ गया। ग्रामीणों और साथियों को देखकर वह गले लग कर रोने लगे। उन्होंने बताया कि 11 दिन तक वह भाई सतपाल के साथ थे उन्होंने हिम्मत नहीं हारी हर संभव प्रयास किए, लेकिन ग्रामीणों को देखकर अब उनकी हिम्मत टूट चुकी है।
राजस्थान में फिर बेकाबू होता कोरोना वायरस, बीते 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत और 425 नए मामले आए सामने
शहीद हवलदार सतपाल की पार्थिव देह रात्रि करीब 12:30 बजे बुहाना थाना में एंबुलेंस के माध्यम से लाई गई। जहां से तिरंगा यात्रा निकालते हुए उनके पैतृक गांव जैतपुरा के लिए निकाली गई। तिरंगा रैली के साथ पार्थिव शरीर को भीतर गांव ले जाया गया. बड़े भाई राजेश ने बताया कि जयपुर से आने वाली सेना की टुकड़ी शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देगी। पार्थिव देह को सेना के वाहन में उनके पैतृक गांव तक ले जाया जा रहा है।
शहीद हवलदार सतपाल सिंह के छोटे भाई एडवोकेट कुलदीप सिंह जब उनके बच्चों को लेकर बुहाना पुलिस थाने पहुंचे तो नायब सुबेदार राजेश कुमार बच्चों के साथ लिपट कर रोने लगे। उन्हें जिसने भी देखा वो अपने आंसू नहीं रोक पाया है। आज शहीद हवलदार सतपाल सिंह के अंतिम सफर में शामिल होने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। आज उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।