Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics: सीएम गहलोत ने गुजरात चुनाव को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- पीएम मोदी को कैंपनिंग करने की क्या जरूरत ?

 
Rajasthan Politics: सीएम गहलोत ने गुजरात चुनाव को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- पीएम मोदी को कैंपनिंग करने की क्या जरूरत ?

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में बीजेपी जहां गहलोत सरकार को घेरने की तैयारी कर रहीं है। वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात चुनाव में केंद्र की बीजेपी सरकार और नरेंद्र मोदी को घेरने की रणनीति बन चुकी है। सीएम गहलोत इस वक्त गुजरात दौरे पर है और कांग्रेस पार्टी के लिए चुनावी सभाओं में प्रचार प्रसार करक रहें है। सीएम गहलोत ने गुजरात के वड़ोदरा में कांग्रेसी की रैली में बोलते हुए बीजेपी के साथ साथ आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, पीएम  मोदी को कैंपेनिंग की क्या ज़रूरत ? इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी जमकर निशाना साधा है। 

बीजेपी ने गहलोत सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, राजस्थान सरकार के खिलाफ 1 दिसबंर से जन आक्रोश यात्रा से खोलेंगी मोर्चा

01

आपको बता दें कि गुजरात में पहले चरण की वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार के लिए सभी दलों के पास सिर्फ 48 घंटे बचे हैं और इन 48 घंटे में हो सकता है कि कांग्रेस-बीजेपी के बीच चल रहे जुबानी प्रहार और तीखे हों। इससे पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में रोड शो के जरिए अपनी लोकप्रियता का शक्ति प्रदर्शन किया है। रैली में कांग्रेस पर पीएम मोदी ने जमकर हमला बोला और आतंकवाद पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस आतंकियों पर कार्रवाई की जगह हिंदुओं को आतंकवादी साबित करने की कोशिश करती है। पीएम मोदी के इसी बयान पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी पीएम मोदी पर पलटवार किया और कहा कि पीएम ने कांग्रेस के बारे में जो कहा, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा जब मोदी का नाम ही काफी तो इतने दौरे क्यों ? पीएम मोदी को गुजरात में कैंपेनिंग की क्या ज़रूरत ?

बीजेपी की जनाक्रोश यात्रा पर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बड़ा बयान, कहा-बीजेपी के नेताओं की आंख का पानी मर गया

01


बता दे कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भी राजस्थान में एंट्री लेने वाली है, ऐसे में राजस्थान में गुजरात चुनाव की गर्मी राजनीतिक गलियारों में खूब देखने को मिलेगी। क्योंकि पहले ही राजस्थान कांग्रेस में जारी तना तनी के चलते पार्टी की किरकिरी हो रही है।  राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान प्रवेश से पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट गुट के बीच विवाद को सुलझाया नहीं गया तो विवाद और बढ़ सकता है। वही बीजेपी भी कांग्रेस सरकार को घेरने की पूरी तयारी करते हुए जन आक्रोश  रैली की तैयारियों में जुट गई है।