Rajasthan Breaking News: कोटा में बीजेपी के पूर्व विधायक राजावत को कोर्ट ने भेजा जेल, एससी—एसटी सैशन जज ने जारी किए आदेश
कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आ रहीं है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक और कोटा के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के सरकारी कार्यालय पहुंचकर एक अधिकारी को तमाचा जड़ने के मामले में कोर्ट जिला कोर्ट ने जेल भेज दिया है। अपने बयानों और कई विवादों के चलते हमेशा चर्चा में रहने वाले राजावत ने कोटा के वन विभाग के ऑफिस में गुरुवार शाम पहुंचकर हंगामा कर दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारी को थप्पड़ तक मार दिया। इस मामले की शिकायत पर नयापुरा थाना पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक को हिरासत में ले लिया है।
आज बीजेपी पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को कोर्ट में पेश किया गया और कोटा की एससी—एसटी सैशन कोर्ट के जज ने राजावत को जेल भेज दिया। कोर्ट परिसर में सुनवाई के दौरान पुलिस जाप्ते के अलावा एसटीएफ टीम को भी तैनात किया गया। इससे कोर्ट परिसर पूरी तरह छावनी में बदल गया। इससे पहले भवानी सिंह राजावत की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर उनके हिरासत में लेने की सूचना के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता थाने के बाहर इकट्ठे हो गए जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा. बता दें कि वन विभाग के अधिकारियों ने नयापुरा थाने में मारपीट और राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया गया था।
सीएम गहलोत का दो दिवसीय जोधपुर दौरा, विशाल मेगा दिव्यांग कार्यक्रम में हुए शामिल
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि ढाढ़ देवी मंदिर रोड पर यूआईटी की तरफ से पैचवर्क किया जा रहा था, जिसे बिना परमिशन बताते हुए वन विभाग ने रुकवाया था। इसके विरोध में मौके पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया था। जब इस मामले की जानकारी भवानी सिंह राजावत को मिली तो वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ नयापुरा में वन विभाग के ऑफिस पहुंच गए। यहां उनकी अधिकारियों के साथ काफी बहस हुई और उन्होंने उप वन सरंक्षक रवि मीणा पर हाथ उठा दिया। जिसके बाद नयापुरा थाने में उनके खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने के केस दर्ज कर पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया।