Rajasthan Breaking News: सीएम गहलोत का दो दिवसीय जोधपुर दौरा, विशाल मेगा दिव्यांग कार्यक्रम में हुए शामिल
जोधपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर जोधपुर से सामने आ रहीं है। इस वक्त सीएम गहलोत अपने दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे हुए है। इससे पहले वे 25 मार्च को जोधपुर आए थे और 6 दिन बाद दोबारा दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे है। सुबह जोधपुर एयरपोर्ट से सीधे विकास कार्यों का जायजा लेने एमडीएम अस्पताल पहुंच गए। मुख्यमंत्री गहलोत ने जोधपुर में आज भी कई विकास कार्यों का जायजा लिया है। इसके बाद वे भारत सेवा संस्थान की ओर से दिव्यांगों के लिए आयोजित मेगा शिविर के समापन समारोह में शामिल हुए है। इस वक्त विशाल मेगा दिव्यांग कार्यक्रम में पहुच चुके है।
सीएम गहलोत के जोधपुर दौर पर उनके साथ प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग भी मौजूद है। सीएम गहलोत भारत सेवा संस्थान की ओर आयोजित विशाल मेगा दिव्यांग समारोह में शामिल हुए है। यह कार्यक्रमर दिव्यांग को राहत देने के लिए आयोजित किया गया है। सीएम गहलोत इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात्रि विश्राम जोधपुर के सर्किट हाउस में करेगे। इस के बाद अगले दिन सुबह चेटीचंड महोत्सव में भाग लेगे और जोधपुर में चेटीचंड महोत्स का शुभारंभ करेंगेे ।इस के बाद सीएम गहलोत बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां पर वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पार्थिव देह पैतृक गांव मुंडिया पहुंची, कुछ देर बाद होंगा अंतिम संस्कार
सीएम गहलोत ने आज जोधपुर पहुंचने के बाद एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा अस्पताल का निर्माण, एमडीएम अस्पताल के मल्टी स्टोरी आईसीयू वार्ड का निर्माण, एमडीएम अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक में शेष रहे तलों का निर्माण कार्य, डायग्नोस्टिक विंग का निर्माण कार्य, क्षेत्रीय केन्सर सेन्टर, इन्क्यूबेशन सेन्टर, आरटीओ आरओबी निर्माण कार्य, पब्लिक पार्क, मंडोर पार्क, स्मृति वन व चैनपुरा स्पोर्ट्स स्कूल में चल रहे कार्यों का अवलोकन भी किया है।