Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बाड़मेर में बदमाशों के हौसले बुलंद, जेसीबी से दुकान में तोड़फोड़ कर लगाई आग

 
Rajasthan Breaking News:  बाड़मेर में बदमाशों के हौसले बुलंद, जेसीबी से दुकान में तोड़फोड़ कर लगाई आग

बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर बाड़मेर जिले से सामने आई है। बाड़मेर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आए है। यहाँ एक मेडिकल स्टोर में जेसीबी से तोड़-फोड़ कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई है। उसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए है।बाड़मेर में बाछड़ाऊ पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर बदमाशों द्वारा बेखौफ होकर अपराधिक वारदातों को अंजाम देना इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाड़मेर जिले में बदमाशों मे पुलिस का कोई खौफ नहीं है। पुलिस चौकी के पास भी बेखौफ होकर बदमाश अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। 

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने शुरू की 2023 की चुनावी तैयारियां, हनुमान बेनिवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर साधा निशाना

01

जानकारी के अनुसार मेडिकल संचालक रुक्मण राम ने बताया कि बुधवार शाम को वह अपना मेडिकल स्टोर बंद कर घर जा रहा था,  इस दौरान गेटवे और पिकअप गाड़ी में सवार होकर महेश पुत्र बाबूलाल,लखाराम पुत्र बाबूलाल,बाबूलाल पुत्र नांगा राम सहित अन्य तीन चार लोग आए।  उसकी गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके साथ लाठियों से मारपीट की। मेडिकल कलेक्शन के 14500 रूपए भी छीन कर ले गए। घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया। जिसके बाद आरोपी मेडिकल स्टोर जलाने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। 

राजस्थान के नाम एक और कीर्तिमान, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

जब पीड़ित ने इस पूरे घटनाक्रम की धोरीमना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई तो यह बात बदमाशों को नागवार गुजरी और पीड़ित के मेडिकल स्टोर में जेसीबी से तोड़-फोड़ कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे मेडिकल स्टोर में रखी लाखों रुपए की दवाइयां जलकर नष्ट हो गई।  उसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने धोरीमन्ना थाने जाकर इस पूरे घटनाक्रम का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।