Rajasthan Breaking News: कोटा में मंदिर के पुजारी पर किया जानलेवा हमला, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
कोटा न्यूज उेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में पुजारी और उनके परिवार पर हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में जयपुर में कमेटी सदस्यों से परेशान होकर एक पुजारी ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह कर लिया था। इसके बाद एक बार फिर कोटा जिले में एक पुजारी परिवार के साथ जानलेवा का मामला सामने है। यहां बदमाशों ने लाठियों से पुजारी परिवार को पीटा और पुजारी को मरने की कोशिश की है।
घटना कोटा के किशनपुरा तकिया इलाके की है। जहां लव कुमार पुजारी और उसका परिवार मंदिर में ही था। कुछ देर बाद उसका भाई और मां ऊपर चले गए। इसी दौरान लालचंद जोधराज फूलचंद और कुछ अन्य लोग वहां आए। जो पहले तो पूरे परिवार के लोगों को गाली गलौज करने लगे। इसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए माता-पिता को भी बुरी तरह पीट दिया। घटना के बाद आरोपी घर से करीब 1 लाख रुपए का सामान भी चुरा कर ले गए। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी है।
राजस्थान हाईकोर्ट में LDC भर्ती के लिए आवेदन हुए शुरू, अंतिम तारीख 23 सितंबर तक कर सकते आवेदन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुजारी के साथ करीब आधा घंटे तक मारपीट की गई। सबसे पहले तो बदमाशों ने पुजारी परिवार के गाली गलौज की। इसके बाद उन्होंने एक-एक कर परिवार के हर सदस्य को पूरी तरह लाठियों से पीटा। मौके पर दो लोगों के खून भी निकलने लगा था। हालांकि जब पड़ोसियों को हल्ले की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने तुरंत मौके पर जाकर स्थिति को भाप लिया। अन्यथा पुजारी या उसके किसी परिवार की सदस्य की जान भी जा सकती थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज इसकी छानबीन शुरू कर दी है।