Rajasthan Breaking News :कोटा में चेटीचंडी पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया, ओम बिरला ने चेटीचंड पर्व की दी शुभकामनाएं
कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कोटा शहरभर में न्याय सूत्र के प्रणेता महर्षि गौतम जयंती व वरुण देवता के अवतार भगवान झूलेलाल प्रकाट्यपर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसे लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सिंधी समाज गौतम समाज व संपूर्ण प्रदेशवासियों को महर्षि गौतम जयंती व चेटीचंड की शुभकामनाएं दी है। लोकसभा अध्यक्ष आज विज्ञान नगर स्थित झूलेलाल मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए है।
संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के प्रवास पर विज्ञान नगर स्थित श्री झुलेलाल मंदिर में आयोजित #चेटीचंड महोत्सव में सम्मिलित हुआ। भगवान झुलेलाल जी की आरती कर सबके कल्याण की कामना की। देश और समाज की प्रगति में सिंधी समाज के योगदान का स्मरण किया। समाज की विभूतियों को सम्मानित भी किया। pic.twitter.com/p1zPhjM4I6
— Om Birla (@ombirlakota) April 2, 2022
लोकसभा स्पीकर और कोटा सांसद ओम बिरला ने सभी देशवासियों को चेटीचंड के पर्व पर संदेश देते हुए कहा कि भगवान झूले सद्भावना और भाईचारे के प्रतीक है। उन्होंने अत्याचार अनाचार को समाप्त कर समाज में नई खुशियों का आगाज किया है। उनका पूरा जीवन मानव कल्याण को समर्पित है, यही कारण है कि उनका स्मरण मात्र हम सब को एक नई प्रेरणा ओर अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करता है। ओम बिरला ने सिंधी समाज के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सिंधी समाज एक पुरुषार्थ समाज है। जिसने समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में काम के आधार पर सामाजिक, आर्थिक बदलाव लाया है। प्राचीन काल से ही सिंधी समाज में चुनौतियों का सामना किया है, इसलिए भगवान झूलेलाल की कृपा उन पर रही है। सिंधी समाज हमेशा सामाजिक सेवा, समाज में योगदान, अन्नदाता के रूप में भूखों को भोजन कराने, प्यासे को पानी और अलग-अलग क्षेत्र में समाज की सेवा करता आया है। जो उन्हें एक पुरुषार्थ के रूप में, एक जन सेवक के रूप में अपनी अलग ही पहचान देता है।
हनुमानगढ में बाल सुधारगृह से 6 बाल अपचारी हुए फरार, सुधार गृह के कर्मचारियों में मचा हड़कंप
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने न्याय क्षेत्र के प्रणेता महर्षि गौतम जयंती के अवसर पर समस्त समाज बंधुओं व देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महर्षि गौतम का जीवन हमें परोपकार, कल्याण व सकारात्मक कार्य का संदेश देता है। उन्होंने न्याय को सदैव प्राथमिकता दी और सत्कर्म के मार्ग दृढ़ता के साथ आगे बढ़ने का ज्ञान दिया। यही कारण है कि आज भी उनकी शिक्षाएं मानव सेवा और मानव कल्याण की दिशा में हमारा मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों महर्षि गौतम जयंती के अवसर पर कोटा सहित राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर समाज बंधुओं द्वारा विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया था। जिसमे वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान मुझे भी शामिल होने का मौका मिला था।