Rajasthan Breaking News: हनुमानगढ में बाल सुधारगृह से 6 बाल अपचारी हुए फरार, सुधार गृह के कर्मचारियों में मचा हड़कंप
हनुमानगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त बड़ी खबर हनुमानगढ़ जिले से सामने आ रहीं है।हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित बाल सुधार एवं सम्प्रेषण गृह से कल देर रात 6 बाल अपचारी खिड़की का सरिया तोड़कर फरार हो गए है। बाल सुधार गृह प्रबंधन को सुबह इस घटना का पता चला। बाल अपचारियों के भागने की जानकारी मिलने पर सुधार गृह के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।सूचना मिलने पर जंक्शन सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बाल अपचारियों को पकड़ने के लिए उनके गांव के पुलिस थाना पर सूचना दी है।
भीलवाड़ा में टेंट हाउस गोदाम में लगी भीषण आग, करीब 20 लाख का सामान जलकर हुआ खाक
हनुमानगढ़ पुलिस थाना एएसआई कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि बाल सुधार प्रबंधन ने रिपोर्ट है दी कि कल रात को सभी बाल अपचारी खाना खाकर सोए थे। लेकिन देर रात को 6 बाल अपचारियों ने खिड़की का सरिया तोड़ दिया और कमरे से बाहर निकले। इसके बाद सीढ़ी की मदद से सुधार गृह की मुख्य दीवार के ऊपर चढ़कर बाहर निकल गए। अलसुबह अंधेरा होने के कारण बाल अपचारी फरार होने में कामयाब हो गए। इसमें बाल सुधार प्रशासन की एक बड़ी लारवाहीं भी सामने आई है। फिलहाल पुलिस उन 6 बाल अपचारियों की तलाश में जुटी हुई है। बाल अपचारियों के भागने से बाल सुधार गृह के कर्मचारियों में हडकंप मचा हुआ है और उन पर प्रशासनिक गाज भी गिर सकती है।
पुलिस ने बताया कि फरार हुए 6 बाल अपचारियों में 1 भीलवाड़ा जिले और 5 हनुमानगढ़ जिले के हैं। इनमें 2 बाल अपचारी को हत्या के प्रयास, 2 अपचारी को 377, 1 को एनडीपीसी एक्ट और 1 को पोक्सो एक्ट में निरुद्ध कर बाल सुधार गृह में रखा गया था। लेकिन इसी बीच ये बाल अपचारी बाल सुधार गृह से फरार हो गए। फिलहाल बाल अपचारियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। साथ ही परिजनों को भी बाल अपचारियों के घर आने या किसी तरह से संपर्क करने पर जानकारी देने के लिए पाबंद किया गया है।