Rajasthan Breaking News: बीएसएफ ने मनाया 58वां स्थापना दिवस, बीएसएफ बीकानेर मुख्यालय की ओर से कई कार्यक्रमों का किया आयोजन
बीकानेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि बीकानेर में बीएसएफ के 58वें स्थापना दिवस समारोह के चलते बीएसएफ बीकानेर मुख्यालय की तरफ से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसी कड़ी में बीएसएफ की ओर से कैमल सफारी निकाली गई है। जिसको संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया और वडी आईजी बीएसएफ पुष्पेंद्र सिंह राठौड के साथ कैमल सफारी भी किया है। रैली शहर के ब्राह्मणपथ से जूनागढ़ तीर्थम सर्किल व सादूल कल्ब से होती हुई वापस बीएसएफ के हेड क्वार्टर पहुंची है।

सीमा सुरक्षा बल 58वा स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान सजे-धजे ऊंटों पर बीएसएफ के जवानों का रुतबा देखते ही बन रहा था। इस मौके पर खास तौर से तैयार बीएसएफ की डॉक्यूमेंट्री भी आम लोगों को दिखाई गई है। सेक्टर मुख्यालय में डीआईजी द्वारा सैनिक सम्मेलन लिया गया साथ साथ बड़ा खाना का आयोजन सेवा निवृत कार्मिकों द्वारा केक काट कर शुभारंभ किया गया है। डीआईजी बीएसएफ पुष्पेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि हर साल बीएसएफ का एक दिसम्बर को स्थापना दिवस मनाया जाता है। इसके चलते आगामी दिनों में भी अनेक कार्यक्रम रखे गये है।

उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान और भारत-चीन युद्धों के बाद, बीएसएफ का गठन 1 दिसंबर, 1965 को एक एकीकृत केंद्रीय एजेंसी के रूप में किया गया था, ताकि भारत की सीमाएँ और उससे जुड़े मामलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। यह भारत के पांच केंद्रीय सशस्त्र बलों में से एक है और दुनिया का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है। बीएसएफ को भारतीय क्षेत्रों की रक्षा की पहली दीवार का कहा जाता है।
